Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Internal Conflict between Mohammad Rizwan and Aqib Javed Led To Pakistan Team Early Exit From Champions Trophy Reports

चैंपियंस ट्रॉफी में 'अंदरूनी कलह' ने डुबोई पाकिस्तान की लुटिया, कप्तान और कोच के बीच…

  • कप्तान मोहम्मद रिजवान और कोच आकिब जावेद के बीच अंदरूनी कलह के कारण पाकिस्तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी से जल्दी बाहर हो गई। इस तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। कप्तान बदलाव करना चाहते थे, लेकिन कोच सहमत नहीं थे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 Feb 2025 03:16 PM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी में 'अंदरूनी कलह' ने डुबोई पाकिस्तान की लुटिया, कप्तान और कोच के बीच…

पाकिस्तान की टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 समाप्त हो गई है। पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड और दूसरे मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से हार मिली थी। इसके बाद से ही उनके सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ते लगभग बंद हो गए थे। अगले ही दिन जब न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराया तो इस बात की आधिकारिक पुष्टि हो गई कि मेजबान पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट खत्म हो गया है। पाकिस्तान के इस घटिया प्रदर्शन के पीछे की वजह क्या है? इस पर रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा जा रहा है कि टीम में दरार है। कप्तान और कोच एकमत नहीं हैं।

क्रिकेट पाकिस्तान की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान और मुख्य कोच आकिब जावेद के बीच 'आंतरिक कलह' के कारण हुआ है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है, "मोहम्मद रिजवान महत्वपूर्ण निर्णयों पर परामर्श की कमी के कारण निराश दिखे। जब उन्होंने खुशदिल शाह को शामिल करने की वकालत की, तो आकिब जावेद ने आगे बढ़कर फहीम अशरफ को खुद ही चुन लिया। चयन समिति और मोहम्मद रिजवान स्पष्ट रूप से एकमत नहीं थे।"

ये भी पढ़ें:क्या टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में होगा बदलाव? आकाश चोपड़ा ने समझाया पूरा गणित

रिपोर्ट में कहा गया है कि पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने भी आईसीसी टूर्नामेंट से पहले टीम में बदलाव करने का दो बार सुझाव दिया था, लेकिन उनकी सलाह पर विचार नहीं किया गया। हालांकि, बोर्ड प्रमुख ने इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का फैसला किया, क्योंकि वे टीम के मसलों में घुसना नहीं चाहते थे। वहीं, खराब प्रदर्शन के कारण घरेलू मैदानों पर चैंपियंस ट्रॉफी खिताब बचाने का सपना भी पाकिस्तान का टूट गया। आखिरी मुकाबला आज पाकिस्तान को बांग्लादेश से खेलना है, जो टीम जीतेगी वह ग्रुप ए में नंबर तीन पर रहेगी। बांग्लादेश की टीम भी दो मुकाबले अपने हार चुकी है। भारत और न्यूजीलैंड ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें