Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs NZ KL Rahul Mohammed Siraj Kuldeep Yadav Dropped Rohit Sharma Gave Chance To These 3 Players

रोहित शर्मा ने केएल राहुल समेत 3 खिलाड़ियों को किया बाहर, प्लेइंग XI में इनकी हुई एंट्री

  • पुणे टेस्ट की प्लेइंग XI में रोहित शर्मा ने तीन बदलाव किए हैं। केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव बाहर हुए हैं, उनकी जगह रोहित शर्मा ने शुभमन गिल, आकाशदीप और वॉशिंगटन सुंदर को जगह दी है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 Oct 2024 09:29 AM
share Share

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीन मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। कीवी टीम के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है, इसका मतलब है कि भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करती हुई नजर आएगी। रोहित शर्मा ने पुणे टेस्ट में बड़ा फैसला लेते हुए तीन खिलाड़ियों को बाहर किया है। केएल राहुल समेत मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली है, वहीं उनकी जगह टीम में शुभमन गिल, आकाश दीप और वॉशिंगटन सुंदर की एंट्री हुई है।

ये भी पढ़ें:सनत जयसूर्या ने श्रीलंका की टीम में फूंकी आग, पिछली 5 सीरीजों में मचाया तहलका

केएल राहुल का परफॉर्मेंस पिछले टेस्ट में कुछ खास नहीं रहा था। बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टेस्ट में जरूर उन्होंने महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली थी, मगर उनका प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा नहीं रहा।

वहीं मोहम्मद सिराज ने पिछले 7 टेस्ट मैचों में दूसरी पारी में एक भी विकेट नहीं चटकाया है। पहली पारी में उनका परफॉर्मेंस औसत रहा है। ऐसे में उनकी जगह आकाशदीप को जगह मिली है।

कुलदीप यादव का भी पत्ता उनकी परफॉर्मेंस के चलते कटा है। बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने जरूर तीन विकेट चटकाए थे, मगर उनकी इकॉन्मी 5.40 की रही थी। वहीं दूसरी पारी में उनको एक भी विकेट नहीं मिला था। उनकी जगह टीम में वॉशिंगटन सुंदर आए हैं जिन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में शतक जड़ा था।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान को ICC से मिली बड़ी राहत, PCB ने किया ये वादा

रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान कहा, “हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। जब आप इस तरह का टेस्ट मैच खेलते हैं, तो पहला सत्र हमारे पक्ष में नहीं जाता। लेकिन हमने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की। हम इससे बहुत सारी सकारात्मक बातें लेते हैं और देखते हैं कि हम यहां कैसे हालात बदल सकते हैं। जब आप पीछे होते हैं तो हमेशा टेस्ट मैच में वापसी करने के तरीके ढूंढना चाहते हैं। हमने यही किया। पिच थोड़ी सूखी है, हां। हम समझते हैं कि पहले 10 ओवर कितने महत्वपूर्ण हैं। तीन बदलाव - सिराज, केएल और कुलदीप बाहर। आकाश दीप, वाशिंगटन और गिल आए हैं।”

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें