Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Amid Champions Trophy 2025 Deadlock ICC Delivers Big Boost To Pakistan Cricket Board

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान को ICC से मिली बड़ी राहत, PCB ने किया ये वादा

  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान को ICC से बड़ी राहत मिली है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB ने ये वादा किया है जो भी अपग्रेडेशन स्टेडियमों में चल रहा है वह समय रहते पूरा कर लिया जाएगा। अरेजमेंट्स से आईसीसी खुश है।

Vikash Gaur एएनआई, नई दिल्लीThu, 24 Oct 2024 08:46 AM
share Share

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत किए गए अरेंजमेंट्स की विस्तृत जानकारी पर संतोष व्यक्त किया है। सोमवार को ICC की बैठक में टूर्नामेंट की तैयारियों का खुलासा किया गया, जिसमें PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी भी मौजूद थे। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस मीटिंग के दौरान PCB अधिकारियों ने ICC बोर्ड के सदस्यों को आश्वासन दिया कि इस बड़े आयोजन के मैचों की मेजबानी करने वाले तीन स्टेडियमों का अपग्रेडेशन निर्धारित समय के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।

जियो न्यूज के मुताबिक, पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने आईसीसी बोर्ड के सदस्यों को टूर्नामेंट की तैयारियों की समीक्षा के लिए पाकिस्तान आने का न्योता भी दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी-मार्च में पाकिस्तान में खेली जाएगी, लेकिन कुछ चुनौतियां हैं, जिनका समाधान किया जाना चाहिए। इसमें सबसे बड़ी समस्या टीम इंडिया को लेकर है, क्योंकि अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि क्या भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं? 2008 के बाद से भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। आखिरी बार टीम इंडिया पाकिस्तान की सरजमीं पर एशिया कप 2008 में खेली थी।

ये भी पढ़ें:सनत जयसूर्या ने श्रीलंका की टीम में फूंकी आग, पिछली 5 सीरीजों में मचाया तहलका

2008 के बाद भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई है और तब से लेकर अब तक भारत ने अपना रुख स्पष्ट किया हुआ है कि जब तक भारत से पाकिस्तान परस्त आतंकवाद खत्म नहीं होगा। भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। हालांकि, दोनों देश पिछले करीब 12 साल से सिर्फ आईसीसी और एसीसी इवेंट्स में भिड़ते हैं। दिसंबर 2012 से जनवरी 2013 तक भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी, जो आखिरी सीरीज थी। ये सीरीज भारत में खेली गई थी। पाकिस्तान ने 1996 के वनडे विश्व कप के बाद से किसी भी आईसीसी इवेंट की मेजबानी नहीं की है।

रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए तीन विकल्पों पर विचार किया है। ICC या तो टूर्नामेंट को पाकिस्तान में आयोजित करने पर विचार कर रहा है, जैसा कि योजना बनाई गई थी या हाइब्रिड मॉडल के हिस्से के रूप में पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) दोनों में आयोजित करना चाहता है। इस हाइब्रिड मॉडल के अनुसार, भारत और नॉकआउट चरण के मैच दुबई में होंगे। तीसरा विकल्प यह है कि पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान के बाहर आयोजित किया जाए, जिसमें दुबई, श्रीलंका या दक्षिण अफ्रीका संभावित मेजबान हो सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें