Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sri Lanka Cricket Team is doing wonders under Sanath Jayasuriya wins last 4 Series and 1 Test Match in England

सनत जयसूर्या ने श्रीलंका की टीम में फूंकी आग, पिछली 5 सीरीजों में मचाया तहलका

  • हेड कोच बनने के बाद सनत जयसूर्या ने श्रीलंका की टीम में एक अलग आग फूंक दी है। पिछली 5 सीरीजों में टीम ने तहलका मचाया है। टीम चार सीरीज जीत चुकी है, जबकि एक टेस्ट मैच उन्होंने इंग्लैंड में जीता है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 Oct 2024 08:12 AM
share Share
Follow Us on

श्रीलंका की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक खूब संघर्ष किया। कई विदेशी कोच टीम के साथ रहे, लेकिन टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। यहां तक कि टीम कई बार तो आईसीसी इवेंट्स के लिए सीधे क्वॉलिफाई तक नहीं कर पाई। टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के लिए भी क्वॉलिफाई नहीं कर पाई, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद श्रीलंका की टीम के हेड कोच सनत जयसूर्या बने। जयसूर्या ने इसके बाद से टीम में एक अलग तरह की आग फूंकी है। टीम लगातार मैच पर मैच और सीरीज पर सीरीज जीतती जा रही है।

सनत जयसूर्या को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम का अंतरिम हेड कोच नियुक्त किया गया था, लेकिन पिछले महीने बोर्ड ने उनको पर्मानेंट हेड कोच नियुक्त कर दिया। वे टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक टीम के मुख्य कोच होंगे। हालांकि, अभी हम बात करने वाले हैं श्रीलंका की पिछली 6 सीरीजों की तो टीम इनमें से दो ही सीरीज हारी है और चार सीरीज जीतने में सफल रही है। यहां तक कि भारत जैसी चैंपियन टीम को भी श्रीलंका ने हरा दिया, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी खेले थे, लेकिन श्रीलंका की टीम फिर भी जीत गई।

ये भी पढ़ें:भारत अगर स्पिन से अटैक करेगा तो हम भी पीछे नहीं रहेंगे, NZ के कप्तान का बयान

जयसूर्या ने जुलाई 2024 के बाद से टीम की कमान संभाली। भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ उन्होंने अपने कार्यकाल की शुरुआत की। उस सीरीज में श्रीलंका को क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी, लेकिन वनडे सीरीज को भारत के खिलाफ 2-0 से जीता। इसके बाद उन्होंने कहा था कि पूरे देश ने देखा कि हम क्या कर सकते हैं। इसके बाद श्रीलंका की टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया, जहां तीन में से एक टेस्ट मैच जीता। भले ही दो मुकाबले हारे, लेकिन ये श्रीलंका के लिए जीत ही थी, क्योंकि टीम काफी समय से टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड में सघर्ष करती आ रही थी।

सनत जयसूर्या के नेतृत्व में श्रीलंका का प्रदर्शन

  1. भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीती
  2. इंग्लैंड में इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट मैच जीता
  3. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती
  4. वेस्टइंडीज के विरुद्ध टी20 सीरीज जीती
  5. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीती

इसके बाद श्रीलंका की टीम घर पर लौटी तो न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की। इसके बाद टीम व्हाइट बॉल क्रिकेट में लौटी। वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीलंका ने टी20 इंटरनेशनल सीरीज के बाद वनडे सीरीज पर भी कब्जा कर लिया। पिछले करीब 4 महीने के रिकॉर्ड को देखें तो जयसूर्या ने टीम को अलग ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम किया है। श्रीलंका की टीम को उन्होंने एकजुट करके प्रदर्शन कराने के लिए प्रेरित किया और खिलाड़ी भी इसमें उनका साथ दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें