Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs BAN Virat Kohli eyes on Sachin Tendulkar world record Fastest To Complete 27000 Runs In International Cricket

IND vs BAN: सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर विराट कोहली की नजरें, कानपुर में रचा जाएगा इतिहास?

  • विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 हजार रन के जादुई आंकड़े से मात्र 35 रन दूर है। कानपुर में वह यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। अगर कोहली ऐसा करते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 27 Sep 2024 08:13 AM
share Share
Follow Us on

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी शुक्रवार, 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में विराट कोहली की नजरें सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने पर होगी। चेन्नई टेस्ट में फ्लॉप रहने के बाद विराट कोहली कानपुर में वापसी करना चाहेंगे। किंग कोहली अगर दूसरे टेस्ट में 35 रन बनाते हैं तो वह अपने इंटरनेशनल करियर में 27 हजार रन का जादुई आंकड़ा छू लेंगे। विराट कोहली इस मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बनेंगे। अगर कानपुर में विराट ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

ये भी पढ़ें:बीच टूर्नामेंट में ड्वेन ब्रावो ने लिया संन्यास, 21 साल के करियर का हुआ दुखद अंत

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 27 हजार रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। मास्टर ब्लास्टर ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 623 पारियां ली थी, वहीं विराट कोहली ने अभी तक अपने करियर में खेली 593 पारियों में 53.18 की लाजवाब औसत के साथ 26,965 रन बनाए हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-

सचिन तेंदुलकर- 34,357

कुमार संगाकारा- 28,016

रिकी पोंटिंग-27,483

विराट कोहली- 26,965

ये भी पढ़ें:SL के पास 21वीं सदी में ये नायाब इतिहास रचने का मौका, क्या टूटेगा ENG का घमंड?

पहले टेस्ट में फ्लॉप रहे थे विराट कोहली

चेन्नई में खेले गए इंडिया वर्सेस बांग्लादेश के पहले टेस्ट में विराट कोहली फ्लॉप रहे थे। पहली पारी में 6 तो दूसरी पारी में वह 17 ही रन बनाने में कामयाब रहे थे। हालांकि वह मैच भारत 280 रनों के बड़े अंतर से जीता था। कानपुर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में विराट कोहली की नजरें फॉर्म में वापसी करने पर होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें