Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs BAN Playing XI ICC Champions Trophy 2nd Match India vs Bangladesh Rohit Sharma Ravindra jadeja Virat Kohli

IND vs BAN: जडेजा-हर्षित का कटेगा पत्ता…इन 3 स्पिनर पर रोहित-गंभीर जताएंगे भरोसा; कैसी होगी भारत की प्लेइंग XI

  • बांग्लादेश के स्क्वॉड पर नजर डालें तो उनके बैटिंग लाइनअप में कई लेफ्टी बल्लेबाज हैं। ऐसे में बाएं हाथ के किसी एक ही फिंगर स्पिनर को प्लेइंग XI में जगह मिल सकती है। अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा, दोनों एक ही शैली के स्पिनर हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 Feb 2025 11:11 AM
share Share
Follow Us on
IND vs BAN: जडेजा-हर्षित का कटेगा पत्ता…इन 3 स्पिनर पर रोहित-गंभीर जताएंगे भरोसा; कैसी होगी भारत की प्लेइंग XI

IND vs BAN Playing XI- इंडिया वर्सेस बांग्लादेश आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला आज यानी गुरुवार, 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। दुबई की कंडीशन में ढलने के लिए भारतीय खिलाड़ी 15 तारीख को ही यूएई पहुंच गए थे। ऐसे में रोहित शर्मा और गौतम गंभीर ने यह आकलन कर लिया होगा कि पहले मुकाबले में किन खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में मौका देना है। भारतीय स्क्वॉड में 2-3 नहीं बल्कि पूरे 5 स्पिनर है। शाम के समय अगर ओस ज्यादा पड़ती है तो स्पिनर्स के लिए काफी कठिन हो सकता है, मगर पिछले दो-तीन दिनों से ओस ज्यादा नहीं पड़ी है।

ये भी पढ़ें:मैंने फैसला कर लिया है…सीनियर खिलाड़ी को ड्रॉप करने की तैयारी में गौतम गंभीर?

क्या रविंद्र जडेजा का कटेगा पत्ता?

बांग्लादेश के स्क्वॉड पर नजर डालें तो उनके बैटिंग लाइनअप में कई लेफ्टी बल्लेबाज हैं। ऐसे में बाएं हाथ के किसी एक ही फिंगर स्पिनर को प्लेइंग XI में जगह मिल सकती है। अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा, दोनों एक ही शैली के स्पिनर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में तो दोनों को एक साथ खेलने का मौका मिला था, मगर ऐसा लगता नहीं है चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित इस कॉम्बिनेशन के साथ जाएंगे। लेफ्टी पर दबाव बनाने के लिए वह टीम में वॉशिंगटन सुंदर के रूप में एक ऑफ स्पिनर शामिल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:दुबई की पिच पर आज बैट्समैन मचाएंगे धूम या चलेगा गेंदबाजों का चाबुक? जानें

ऐसे में अब सीधा-सीधा कॉम्पिटिशन अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा के बीच है। अक्षर ने पिछले कुछ समय में बॉलिंग के साथ बाकी दो डिपोर्टमेंट फील्डिंग और बैटिंग में भी दम दिखाया है। ऐसे में भविष्य को देखते हुए रोहित जडेजा के ऊपर अक्षर को खिलाने की सोचेंगे।

टॉप-6 कन्फर्म

भारत के टॉप-6 कन्फर्म है। कप्तान रोहित शर्मा के साथ उप-कप्तान शुभमन गिल पारी का आगाज करेंगे। वहीं नंबर तीन पर विराट कोहली तो चार पर श्रेयस अय्यर आएंगे। 5वां नंबर केएल राहुल का है और 6ठे नंबर पर पारी का अंत करने हार्दिक पांड्या आएंगे।

दो तेज गेंदबाजों को मिलेगा मौका

तीन स्पिनर्स के साथ दो तेज गेंदबाज भारतीय बॉलिंग अटैक का हिस्सा हो सकते हैं। यहां मोहम्मद शमी के साथ अर्शदीप सिंह को जगह मिल सकती है। अर्शदीप सिंह एक वैरिएशन लेकर आएंगे, जिस वजह से हर्षित को बाहर बैठना पड़ सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें