Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs BAN Liton Das is worried about SG Test Ball Before the Test series against India

IND vs BAN: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले लिटन दास को सता रहा है ये डर, बोले- काफी मुश्किल...

  • पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत के हीरो लिटन दास को भारत दौरे से पहले ही एसजी गेंद का डर सताने लगा है। बांग्लादेश को 19 सितंबर से भारत के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

भाषा ढाकाThu, 12 Sep 2024 02:54 AM
share Share

पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत के हीरो लिटन दास को भारत दौरे से पहले ही एसजी गेंद का डर सताने लगा है। बांग्लादेश को 19 सितंबर से भारत के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले इस बांग्लादेशी स्टार खिलाड़ी का मानना है कि ‘एसजी टेस्ट गेंद’ का सामना करना उनकी टीम के लिए पूरी तरह से अलग होगा जो काफी मुश्किल परीक्षा होगी। लिटन ने दो टेस्ट में 56 और 138 रन की पारी खेली। वह 19 सितंबर से चेन्नई में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के दौरान कप्तान नजमुल हुसैन शांटो, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन और युवा शादमान इस्लाम के साथ एक बार फिर बांग्लादेश के बल्लेबाजी लाइन के अहम खिलाड़ी होंगे।

पाकिस्तान में टेस्ट मैच कूकाबुरा गेंद से खेले गये थे जो श्रीलंका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका द्वारा घरेलू मैदानों पर इस्तेमाल की जाती है। कूकाबुरा की बुनाई इतनी मोटी और उभरी नहीं होती जितनी भारत में बनने वाली ‘एसजी टेस्ट’ गेंद की होती है जो रिवर्स स्विंग में मदद कर सकती है।

ये भी पढ़े:666…ट्रेविस हेड ने काटा गदर, सैम कुर्रन के एक ओवर में ठोके 30 रन; VIDEO

लिटन ने ‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘भारत में गेंद अलग होगी। एसजी गेंद के खिलाफ खेलना थोड़ा मुश्किल होता है। कूकाबूरा गेंद जब पुरानी हो जाती है तो इससे खेलना आसान होता है। इससे बेहतर कुछ नहीं है। मुझे नहीं लगता है कि यह दबाव है। हम टेस्ट में सुधार कर रहे हैं, इसलिये हमें इस प्रारूप में थोड़ा और निरंतर होना चाहिए। यही मुख्य चुनौती है।’’

बांग्लादेश के लिए पिछले नौ साल तीनों प्रारूपों में 223 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके लिटन अब विभिन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए काफी अनुभवी हो चुके हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अब जिम्मेदारी उठानी होगी। यह सही समय है। मैं पिछले 10 साल से खेल रहा हूं तो थोड़ा अनुभवी हो चुका हूं। मैं कुछ गेंदों पर रन जुटाने की कोशिश करूंगा जिन्हें मुझे लगता है कि मैं हिट कर सकता हूं। इन दिनों रन बनाना ज्यादा अहम है। मुझे लगता है कि मैं उसी तरीके से बल्लेबाजी करता हूं जिस तरह से ज्यादातर बल्लेबाज खेलते हैं। ’’

ये भी पढ़े:VIDEO: गंभीर ने कोहली को बताया ‘शहंशाह’ तो युवी को ‘बादशाह’, खुद को दी ये उपाधि

हाल के दिनों में उन्हें निचले क्रम में बल्लेबाजी करने का भी काफी अनुभव हो चुका है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आमतौर पर मेहदी हसन मिराज के साथ बल्लेबाजी करता हूं। कभी कभार मैं शाकिब भाई (शाकिब अल हसन) या मुश्फिक भाई (मुश्फिकुर रहीम) के साथ भी बल्लेबाजी करता हूं। अगर मैं अपने शॉट नहीं खेल पाऊंगा तो स्कोर आगे नहीं बढ़ेगा। मैं इसी तरह से खेलना चाहता हूं। मैं उसी तरह से खेलने की कोशिश करूंगा जिस तरह से मैं ट्रेनिंग में बल्लेबाजी करता हूं।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें