Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Gautam Gambhir called Virat Kohli Shahenshah and Yuvraj Singh Badshah gave this title to himself

VIDEO: गौतम गंभीर ने विराट कोहली को बताया ‘शहंशाह’ तो युवराज सिंह को ‘बादशाह’, खुद को दी ये उपाधि

  • दिल्ली प्रीमियर लीग के दौरान जब एंकर शेफाली बग्गा ने टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर से क्रिकेट में बॉलीवुड का तड़का लगाते हुए खिलाड़ियों को टाइटल देने को कहा तो भारतीय कोच ने शानदार जवाब दिए।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 12 Sep 2024 07:55 AM
share Share
Follow Us on

क्रिकेट और बॉलीवुड का नाता बड़ा पुराना है, कई जगहों पर क्रिकेट को बॉलीवुड से जोड़कर देखा जाता है। ऐसे में हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लीग के दौरान जब एंकर शेफाली बग्गा ने टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर से क्रिकेट में बॉलीवुड का तड़का लगाते हुए खिलाड़ियों को टाइटल देने को कहा तो भारतीय कोच ने शानदार जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली को शहंशाह बताया तो युवराज सिंह को बादशाह। गौतम गंभीर ने खुद को एंग्री यंग मैन की उपाधि दी। डीपीएल ने गंभीर से इस सवाल जवाब का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

शेफाली बग्गा ने गौतम गंभीर के साथ-साथ ये सवाल टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन से भी पूछे। गौतम गंभीर से सबसे पहले क्रिकेट के बादशाह की उपाधि टीम इंडिया के पूर्व हरफनमौला युवराज सिंह को दी। युवी ने भारत को 2007 और 2011 वर्ल्ड कप जीताने में अहम रोल अदा किया था, इसके बाद उन्होंने खुद को एंग्री यंग मैन बताया। गंभीर का यह जवाब सुन एंकर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाई थी।

इस चर्चा के दौरान गौतम गंभीर ने सचिन तेंदुलकर को दबंग तो विराट कोहली को शहंशाह बताया। वहीं जसप्रीत बुमराह को उन्होंने ‘खिलाड़ी’ बताते हुए कहा कि वह सबसे ज्यादा जरूरी हैं।

आप भी देखें ये मजेदार वीडियो

बता दें, गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ का बतौर कोच कार्यकाल समाप्त होने के बाद टीम इंडिया की जिम्मेदारी संभाली है। श्रीलंका दौरे पर उन्होंने अपनी इस नई जर्नी की शुरुआत की। टी20 में तो उन्हें सफलता मिली, मगर वनडे में उनका आगाज हार के साथ हुआ। अब बारी टेस्ट क्रिकेट की है। भारत को 19 नवंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है, इसमें गंभीर का असली टेस्ट होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें