Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs BAN 10th class student Kartikeya rode 58 kilometers bicycle to watch Virat Kohli bat

उन्नाव से कानपुर आया विराट कोहली का जबरा फैन, 15 साल के कार्तिकेय ने 58 किमी साइकिल चलाई; देखिए

  • विराट कोहली की फैन फॉलोइंग दुनिया भर में है। कोहली की एक झलक पाने के लिए लोग कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं। शुक्रवार को 15 साल के कार्तिकेय 58 किमी साइकिल चलाकर कोहली की बल्लेबाजी देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Sep 2024 06:45 PM
share Share
Follow Us on
उन्नाव से कानपुर आया विराट कोहली का जबरा फैन, 15 साल के कार्तिकेय ने 58 किमी साइकिल चलाई; देखिए

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। कानपुर में करीब तीन साल बाद टेस्ट मैच खेला जा रहा है, ऐसे में भारत के खिलाड़ियों को देखने के लिए फैंस काफी दूरी तय करके स्टेडियम पहुंच रहे हैं। सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली का एक जबरा फैन करीब 58 किलोमीटर साइकिल चलाकर स्टेडियम तक पहुंचा है। बता दें कि वह 10वीं क्लास का छात्र है।

10वीं क्लाव में पढ़ने वाला क्रिकेट फैन भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में अपने स्टार खिलाड़ी कोहली को खेलते देखने के लिए उन्नाव से कानपुर आया था। वायरल वीडियो में युवा फैन ने अपना नाम कार्तिकेय बताया। उसने बताया कि उन्नाव से वह सुबह चार बजे निकला था और स्टेडियम में 11 बजे पहुंच गया था। कार्तिकेय से जब पूछा गया कि उनके माता-पिता ने उन्हें रोका नहीं तो उसने कहा कि उन्होंने उसे जाने की अनुमति दी थी।

 

ये भी पढ़ें:तमीम को भारत के अच्छे प्रदर्शन से लगी मिर्ची, कहा- मैच हारेंगे तब गंभीर…

हालांकि कार्तिकेय की इच्छा पूरी नहीं हो सकी। क्योंकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के शुरुआती दिन का खेल भारी बारिश के कारण जल्दी समाप्त कर दिया गया। खेल रोके जाने तक बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 107 रन बना लिए थे। बांग्लादेश ने इस दौरान लंच के बाद के सत्र में नौ ओवर के खेल में 33 रन जोड़कर कप्तान नजमुल हसन शंटो (31) का विकेट गंवा दिया। मुशफिकुर रहीम (छह) और मोमिनुल हक (40) क्रीज पर मौजूद थे।

बीती रात बारिश होने के कारण आउटफील्ड गीली हो गई थी जिससे दिन का खेल एक घंटे की देरी से शुरू हुआ था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें