Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Tamim Iqbal says if team india loses few games or series hen we will see gautam Gambhir Real Character

तमीम इकबाल को भारत के अच्छे प्रदर्शन से लगी मिर्ची, कहा- कुछ मैच हारेंगे तब गंभीर का असली चेहरा दिखेगा

  • बांग्लादेश के बल्लेबाज तमीम इकबाल का मानना है कि गौतम गंभीर भारतीय टीम के मुख्य कोच के पद के लिए सक्षम व्यक्ति हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि भारत अगर कुछ मैच हारेगा तो गंभीर का असली चरित्र सामने आएगा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Sep 2024 05:54 PM
share Share
Follow Us on
तमीम इकबाल को भारत के अच्छे प्रदर्शन से लगी मिर्ची, कहा- कुछ मैच हारेंगे तब गंभीर का असली चेहरा दिखेगा

बांग्लादेश के क्रिकेटर तमीम इकबाल का मानना है कि गौतम गंभीर का बतौर कोच असली चेहरा अभी सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि भारत अगर कुछ मैच या सीरीज हारेगा तब फिर चीजें सामने आएंगी। गौतम गंभीर अपने क्रिकेट करियर के दौरान काफी आक्रमक बल्लेबाज रहे हैं और उनकी कोचिंग में ये झलक देखने को मिल सकती है। गंभीर ने जुलाई में भारतीय मुख्य कोच का पद संभाला। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज 3-0 से जीती, लेकिन वनडे सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ने 280 रनों से पहला टेस्ट जीता।

रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर मौजूद हैं। टीम अगले कुछ महीनों में करीब आठ टेस्ट मैच खेलने वाली है। बांग्लादेश के बल्लेबाज तमीम इकबाल ने कहा कि गंभीर टीम की अगुवाई करने के लिए अच्छे विकल्प हैं। लेकिन जब टीम कुछ मैच हारेगी तो उनका 'असली चरित्र' तब सामने आएगा।

ये भी पढ़ें:कमिंदु ने SIX के साथ पूरे किए 1000 टेस्ट रन, 74 सालों बाद क्रिकेट में हुआ ऐसा

तमीम इकबाल ने जियो सिनेमा पर कहा, ''जब आप जीते रहे हों, तो आप एक आदमी का असली चरित्र नहीं जानते। ये तब सामने आता है, जब आप सीरीज हारते हैं और फिर दूसरा हारते हैं। तब असली चेहरा सामने आता है। इसमें कोई शक नहीं है, वह सक्षम व्यक्ति है, लेकिन यह बहुत जल्दी है। भारत को खराब खेल खेलने दें, फिर हम देखेंगे कि क्या सामने आता है।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें