Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs BA Test Rohit Sharma May Give Chance to Kuldeep Yadav in 2nd Test Here you Know Why

कानपुर टेस्ट में रोहित शर्मा देंगे इस स्टार खिलाड़ी को मौका! सिराज या आकाशदीप किसका कटेगा पत्ता?

  • भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट कानपुर में खेला जाना है। इस टेस्ट की प्लेइंग XI में रोहित शर्मा एक बदलाव कर सकते हैं। कानपुर की स्पिन फ्रेंडली पिच के चलते रोहित अतिरिक्त स्पिनर को मौका दे सकते हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 23 Sep 2024 12:41 PM
share Share

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाना है। चेन्नई में हुए पहले टेस्ट को 280 रनों से जीतकर रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। कानपुर में अब टीम इंडिया की नजरें मेहमानों का सूपड़ा साफ करने पर रहेगी। ऐसे में रोहित शर्मा कानपुर की पिच को देखते हुए प्लेइंग XI में एक बदलाव कर सकते हैं। कानपुर की पिच स्पिन फ्रेंडली है, ऐसे में आकाशदीप या मोहम्मद सिराज में से किसी एक का पत्ता कट सकता है। किसी एक तेज गेंदबाज की जगह रोहित शर्मा अतिरिक्त स्पिनर को मौका दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान को मिलेगा एक और शोएब अख्तर, इमरान के रनअप और बॉलिंग ऐक्शन ने मचाई धूम

आईए एक नजर कानपुर के रिकॉर्ड्स पर डालते हैं-

  • कानपुर के ग्रीन पार्क में अभी तक कुल 23 मैच खेले गए हैं जिसमें 616 विकेट गिरी है, इनमें से 260 विकेट तेज गेंदबाजों ने तो 346 विकेट स्पिनर्स ने लिए हैं।
  • वहीं 1 जनवरी 2000 से इस मैदान पर 5 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें कुल 153 विकेट गिरे हैं, जिसमें 56 विकेट तेज गेंदबाजों ने तो 97 विकेट स्पिनर्स ने लिए हैं।

इन आंकड़ों को देखकर रोहित शर्मा कम से कम तीन स्पिनर तो बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जरूर उतारेंगे। ऐसे में एक तेज गेंदबाज का पत्ता कटना तय है। अब देखने वाली बात यह है कि कुलदीप यादव को मौका मिलेगा या अक्षर पटेल को?

ये भी पढ़ें:जो कोहली-गांगुली ना कर पाए वो कारनामा रोहित ने कर दिखाया

अक्षर पटेल गेंदबाजी के साथ-साथ बैटिंग में भी योगदान दे सकते हैं, वहीं कुलदीप यादव को होम ग्राउंड का फायदा मिल सकता है।

कुलदीप यादव ने अभी तक घर पर 8 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 21.82 की औसत के साथ 35 विकेट चटकाए हैं, हालांकि उन्होंने अपने होम ग्राउंड पर एक भी मैच नहीं खेला है। अगर उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिलता है तो कानपुर में यह उनका पहला टेस्ट होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें