Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Imran Muhammad bowling Action and runup look like Shoaib Akhtar video goes viral

नया शोएब अख्तर? इमरान मुहम्मद का रनअप और बॉलिंग ऐक्शन है ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ जैसा, वीडियो ने मचाया तहलका

  • क्या एक और शोएब अख्तर क्रिकेट फैंस को मिलने वाला है? इमरान मुहम्मद का रनअप और बॉलिंग ऐक्शन रावलपिंडी एक्सप्रेस जैसा है। उनका एक वीडियो वायरल इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 23 Sep 2024 12:56 PM
share Share

आप चाहे गली क्रिकेटर रहे हों, लेकिन अगर आपको तेज गेंदबाजी का शौक होगा तो आपने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का बॉलिंग ऐक्शन कॉपी जरूर किया होगा। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से फेमस शोएब अख्तर का यूनिक ऐक्शन था, जिसकी नकल करना सभी के लिए कठिन था। हालांकि, पाकिस्तान में ही जन्मा एक और तेज गेंदबाज देखने को मिला है, जिसने लगभग शोएब अख्तर के अंदाज वाले लंबे रनअप और बॉलिंग ऐक्शन को दोहराया है। लेंथ भी अच्छी रही, लेकिन लाइन सटीक नहीं थी।

दरअसल, 2011 में घुटने की चोट के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले शोएब अख्तर के चाहने वालों के जेहन में उनका बॉलिंग ऐक्शन ताजा है। वहीं, जब फैंस ने ओमान डी10 लीग में इमरान मुहम्मद को गेंदबाजी करते देखा तो सभी को शोएब अख्तर की याद आ गई। ओमान की इस लीग में आईएएस इनविंसिवल्स और यल्लाह शबाब जाएंट्स के बीच खेले गए मैच में इमरान मुहम्मद ने गेंदबाजी की तो सभी उनके रनअप और ऐक्शन को देखकर चौंक गए। इमरान मुहम्मद भी पाकिस्तान के हैं और फैंस उनकी तुलना शोएब अख्तर से करने लगे हैं। आप भी देखिए वीडियो

 

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले से ताल्लुक रखने वाले 30 वर्षीय क्रिकेटर इमरान मुहम्मद ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए 18 साल की उम्र में ही अपने गांव को छोड़ दिया था। अब ओमान के मस्कट में रहने वाले इमरान मुहम्मद क्रिकेट के प्रति अपने जुनून के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम भी करते हैं। इमरान को ओमान के नेशनल कैंप के लिए भी चुना गया है। इमरान मुहम्मद के पास पेस भी है और लाइन लेंथ भी है। अगर उनको अच्छे से तरासा जाए तो फिर वे बड़े क्रिकेटर भी बन सकते हैं। हालांकि, क्या किसी का ध्यान इस तेज गेंदबाज की ओर जाएगा? ये आने वाला वक्त बताएगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें