Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India Won First Time in History at Home Test when the opposition has asked to bat first

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार! जो कोहली-गांगुली ना कर पाए वो कारनामा रोहित ने कर दिखाया

  • रोहित शर्मा घर पर टेस्ट मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टेस्ट मैच जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले कोहली-गांगुली को मौका मिला था, मगर वह फेल हुए थे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 23 Sep 2024 11:28 AM
share Share
Follow Us on

बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट को जीतकर टीम इंडिया ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए, वहीं पिछले 12 सालों से घर पर सीरीज जीतने के सिलसिले को भी बरकरार रखा। इसी के साथ रोहित शर्मा के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है जो आज तक कोई भारतीय नहीं कर पाया। विराट कोहली और सौरव गांगुली को अपनी कप्तानी के कार्यकाल में एक-एक बार ऐसा करने का मौका मिला था, मगर वह भी चूक गए थे। यह कारनामा है घर पर विपक्षी के टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच जीतने का।

ये भी पढ़ें:WTC Points Table में बड़ा फेरबदल, श्रीलंका टॉप 3 में; न्यूजीलैंड को हुआ नुकसान

चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बैटिंग करने का न्यौता दिया था। टीम इंडिया ने अश्विन के शतक के दम पर 387 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में मेहमान टीम पहली पारी में 149 रन पर ही ढेर हो गई थी। पहली पारी में भारत को 227 रनों की बढ़त मिली और टीम इंडिया ने दूसरी पारी 287 रनों पर घोषित कर दी। भारत बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रनों का टारगेट रखा था जिसके जवाब में मेहमान टीम 234 रनों पर ढेर हो गई। भरात ने 280 रनों से इस मुकाबले को अपने नाम किया।

भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब घर पर खेलते हुए विपक्षी टीम ने टॉस जीता और भारत ने पहले बैटिंग करते हुए मैच अपने नाम किया हो। इससे पहले 8 बार विपक्षी कप्तानों ने भारत को घर पर पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था, मगर टीम एक बार भी जीत दर्ज नहीं कर पाई थी। भारत इस दौरान 2 बार हारा था, वहीं 6 मुकाबले ड्रॉ रहे थे। आखिरी बार 2017 में श्रीलंकाई कप्तान ने भारत को घर पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का न्योता दिया था। कोहली की कप्तानी में भारत ने वो मुकाबला ड्रॉ खेला था। वहीं गांगुली की कप्तानी में 2001 में ऐसा हुआ था और उस दौरान टीम ऑस्ट्रेलिया से हारी थी।

ये भी पढ़ें:छठे दिन जाकर श्रीलंका को मिली टेस्ट में जीत, SL vs NZ टेस्ट क्यों चला छह दिन?

भारत के घरेलू टेस्ट मैच, जब विपक्षी टीम ने उन्हें पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा

1969 - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, हार

1978 - वेस्टइंडीज के खिलाफ, ड्रा

1982 - इंग्लैंड के खिलाफ, ड्रा

1987 - पाकिस्तान के खिलाफ, ड्रा

1997 - श्रीलंका के खिलाफ, ड्रा

1999 - न्यूजीलैंड के खिलाफ, ड्रा

2001 - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, हारा

2017 - श्रीलंका के खिलाफ, ड्रा

2024 - बांग्लादेश के खिलाफ ड्रा*

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें