जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में ये अवॉर्ड जीतकर रचा इतिहास, इमरान खान के नायाब क्लब में मारी एंट्री
- भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुन गए। उन्होंने यह अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच डाला है।
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जलवा देखने को मिला। उन्होंने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कातिलाना गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक 32 विकेट चटकाए। वह एक बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) सीरीज में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं। बुमराह ने पूरी सीरीज में कंगारी खिलाड़ियों की नींद उड़ाकर रख दी। अगर वह सिडनी टेस्ट में दूसरे दिन चोटिल नहीं होते तो शायद पांचवें मैच का नतीजा कुछ और होता। बुमराह को रविवार को प्लेयर ऑफ ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्होंने SENA में बड़ा इतिहास रचा है।
SENA देशों में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया हैं। बुमराह तीन अलग-अलग सेना देशों में टेस्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने साथ ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और पूर्व ऑलराउंडर इमरान खान के नायाब क्लब में एंट्री मारी है। बुमराह सेना देशों में संयुक्त रूप से सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार जीतने वाले एशियाई क्रिकेटर बन गए हैं। यह उनका SENA में तीसरा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड था। इमरान, भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम ने भी इतने ही अवॉर्ड जीते।
बता दें कि भारत को बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेला गया पांचवां टेस्ट तीसरे दिन 6 विकेट से अपने नाम किया। रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में बुमराह ने सिडनी में टीम इंडिया की कमान संभाली। बुमराह ने पांचवें टेस्ट में हार के बाद कहा, ''बहुत सारे अगर-मगर रहे लेकिन पूरी सीरीज में कड़ी टक्कर देखने को मिली। हम आज भी मुकाबले में थे, ऐसा नहीं कि हम इससे बाहर थे, टेस्ट क्रिकेट ऐसे ही चलता है।'' बुमराह पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन लंच के बाद पीठ में ऐंठन के कारण मैदान पर नहीं उतरे। वह तीसरे दिन गेंदबाजी के लिए उपलब्ध नहीं थे।
एक BGT सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
32 - जसप्रीत बुमराह, 2024/25
32 - हरभजन सिंह, 2001
29 - रविचंद्रन अश्विन, 2013
27 - अनिल कुंबले, 2004
27 - बेन हिल्फेनहॉस, 2011/12
25 - रवींद्र जडेजा, 2017
25 - रविचंद्रन अश्विन, 2023
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।