Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs AUS Sunil Gavaskar Lashes Out At Rishabh Pant That is a stupid shot and letting your team down badly

ऋषभ पंत की इस 'बेवकूफी' पर भड़क उठे सुनील गावस्कर, बोले- हालात समझे नहीं और टीम को कर दिया निराश

  • सुनील गावस्कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत की एक गलती पर भड़क उठे हैं। उन्होंने कहा कि पंत ने हालात को समझे बगैर शॉट खेला और भारतीय टीम को निराश कर दिया।

Md.Akram भाषाSat, 28 Dec 2024 12:57 PM
share Share
Follow Us on

महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ‘बेवकूफाना शॉट’ खेलने के लिए ऋषभ पंत को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उसने ऐसे समय पर अपना विकेट गंवा दिया जब टीम को उसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में भारतीय टीम को उस समय साझेदारी की सख्त जरूरत थी लेकिन पंत ने स्कॉट बोलैंड को फाइन लेग पर स्कूप शॉट खेलने के प्रयास में डीप थर्डमैन में नाथन लियोन को कैच थमा दिया।

गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा, ‘‘बेवकूफाना, निहायत ही बेवकूफाना। वहां दो फील्डर खड़े हैं लेकिन उसके बावजूद यह शॉट खेला। पिछले शॉट पर चूकने के बावजूद और डीप थर्ड मैन पर कैच दे दिया। यह तो अपना विकेट गंवाना है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘और वह भी तब जब टीम इन हालात में है। हालात को भी समझना चाहिए था। आप यह नहीं कह सकते कि यह आपका स्वाभाविक खेल है। यह आपका स्वाभाविक खेल नहीं है। यह बेवकूफाना शॉट था। आपने टीम को निराश किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसे ड्रेसिंग रूम में नहीं जाना चाहिए। उसे दूसरे ड्रेसिंग रूम में जाना चाहिए।’’

ये भी पढ़ें:नीतीश रेड्डी के पिता ने मैदान पर कुछ इस अंदाज में मनाया बेटे के पहले शतक का जश्न

शनिवार को रविंद्र जडेजा (51 गेंद में 17 रन) और पंत ने दिन की अच्छी शुरूआत की। पंत ने कुछ चौके भी लगाए लेकिन लांग लेग पर गैर जरूरी रिवर्स लैप पुल शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया। स्कॉट बोलैंड की गेंद पर जब उन्होंने पहली बार यह शॉट खेलने का प्रयास किया तो गेंद नाभि के पास लगी और वह दर्द में दिखे । वह उठे और उन्हें समझ में नहीं आया कि पैट कमिंस ने डीप फाइन लेग और डीप थर्डमैन पर फील्डर लगा दिया है ताकि रिवर्स और रिवर्स लैप शॉट रोक सके। पंत ने फिर वही शॉट खेला और अतिरिक्त उछाल के कारण गेंद सीधे थर्डमैन पर फील्डर के हाथ में गई।

ये भी पढ़ें:नीतीश रेड्डी ने मेलबर्न में काटा गदर, पहला टेस्ट शतक जड़कर रचा धांसू कीर्तिमान

इसके बाद, नीतिश कुमार रेड्डी (नाबाद 105) और वॉशिंगटन सुंदर (50) की 127 रनों की साझेदारी के दम पर भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे दिन स्टंप्स तक 9 विकेट पर 358 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन जोड़े थे। दोनों खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड साझेदारी करके न सिर्फ फॉलोआन बचाया बल्कि अंतिम एकादश में उन्हें शामिल करने के कोच गौतम गंभीर के फैसले को भी सही ठहराया। नीतीश ने पहला टेस्ट शतक जमाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें