Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Womens T20 World Cup Updated Points Table After Ban vs WI 13th Match india Australia in Top 2

WT20 वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल में वेस्टइंडीज बना नंबर-1, जानें किस नंबर पर है भारत?

  • ICC Womens T20 World Cup Updated Points Table- वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदकर ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है। वहीं ग्रुप-ए में भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ टॉप-2 में है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 11 Oct 2024 05:41 AM
share Share

ICC Womens T20 World Cup Updated Points Table- हेले मैथ्यूज की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज की टीम ने गुरुवार, 11 अक्टूबर की रात बांग्लादेश पर 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है। वेस्टइंडीज ने इस जीत से ना सिर्फ 2 अंक कमाए है, बल्कि अपने नेट रन रेट में भी तगड़ा सुधार किया है। टी20 वर्ल्ड कप 2016 की चैंपियन रही यह टीम अब आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के ऊपर पहले पायदान पर पहुंच गई है। वहीं ग्रुप-ए में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और भारत टॉप-2 में मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें:भारत को लग सकता है बड़ा झटका, रोहित BGT के शुरुआती मैचों से हो सकते हैं बाहर

ग्रुप-बी में वेस्टइंडीज की जोरदार वापसी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच 10 विकेट से हारने के बाद वेस्टइंडीज की टीम ने टूर्नामेंट में जोरदार वापसी की है। टीम ने स्कॉटलैंड को 6 तो बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदा और वेस्टइंडीज 4 अंक व +1.708 के बेहतरीन रन रेट के साथ ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। वेस्टइंडीज के अलावा ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के भी 4-4 अंक है, मगर क्रमश: +1.527 और +0.653 के नेट रन रेट के साथ साउथ अफ्रीका दूसरे तो इंग्लैंड तीसरे पायदान पर है। ग्रुप-बी में अब इन तीन टीमों के बीच ही सेमीफाइनल की जंग है।

टीममैचजीतहारटाईनोट रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
वेस्टइंडीज321004+1.708
साउथ अफ्रीका321004+1.527
इंग्लैंड220004+0.653
बांग्लादेश312002-0.835
स्कॉटलैंड (E)303000-2.671

ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया-भारत टॉप-2 में

आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप की ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में नजर डालें तो फिलहाल भारत गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ टॉप-2 में बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक खेले दोनों मुकाबले जीते हैं और टीम टॉप पर है, वहीं भारत तीन में से दो मैच जीतकर दूसरे पायदान पर है। ग्रुप-ए में सेमीफाइनल की रेस में भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें भी है क्योंकि इन दोनों टीमों ने अभी तक 2-2 मैच ही खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास अधिकतम 8 तो अन्य तीन टीमों के पास अधिकतम 6 अंकों तक पहुंचने का मौका है।

ये भी पढ़ें:एबी डिविलियर्स ने हार्दिक पांड्या को दिया नया नाम, नो लुक शॉट पर हुए फिदा
टीममैचजीतहारटाईनोट रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
ऑस्ट्रेलिया220004+2.524
भारत321004+0.576
पाकिस्तान211002+0.555
न्यूजीलैंड211002-0.050
श्रीलंका303000-2.564

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें