Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India captain Rohit Sharma likely to miss one Test vs Australia in Border Gavaskar Trophy Report

भारत को लग सकता है बड़ा झटका, रोहित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती मैचों से हो सकते हैं बाहर

  • रोहित शर्मा व्यक्तिगत कारणों की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कप्तान ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड को इसकी जानकारी दे दी है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 Oct 2024 09:50 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैच से बाहर हो सकते हैं। रोहित शर्मा व्यक्तिगत कारणों की वजह से दो मैचों में से एक में उपलब्ध नहीं रहेंगे। उन्होंने बीसीसीआई को इसकी सूचना दे दी है। भारतीय टीम ने 2014/15 के बाद से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन किया है और लगातार ट्रॉफी जीती है।

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैच की सीरीज में हिस्सा लेगी और ऐसी संभावना है कि रोहित पहले टेस्ट या फिर एडिलेड (छह से 10 दिसंबर) में होने वाले दूसरे मैच में नहीं खेल पाएं।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘’स्थिति के बारे में कोई पूरी तरह से स्पष्टता नहीं है। पता चला है कि रोहित ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि ऐसी संभावना हो सकती है कि एक निजी मामले के कारण उन्हें सीरीज की शुरुआत में दो टेस्ट में से एक को छोड़ना पड़ सकता है।''

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान पर लगातार तीसरी हार का खतरा मंडराया, इंग्लैंड जीत के करीब

उन्होंने कहा, ‘‘अगर सीरीज शुरू होने से पहले निजी मसला सुलझ जाता है तो वह सभी पांच टेस्ट मैच खेल सकते हैं। आने वाले दिनों में हमें इस बारे में और जानकारी मिलेगी। ’’ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ दोनों घरेलू टेस्ट मैच खेले और अब भारतीय टीम 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की मेजबानी करेगा।

अगर रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती मैच नहीं खेलते हैं तो फॉर्म में चल रहे अभिमन्यु ईश्वरन को उनकी जगह शामिल किया जा सकता है। ईश्वरन भारत ए टीम के साथ भी आस्ट्रेलिया में होंगे, जिसकी उन्हें कप्तानी करनी है। रोहित की जगह शुभमन गिल या केएल राहुल को भी यशस्वी के साथ ओपनिंग करने के लिए कहा जा सकता है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का पूरा कार्यक्रम:

पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर (पर्थ स्टेडियम, पर्थ)

दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर (एडिलेड ओवल, एडिलेड)

तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर (द गाबा, ब्रिस्बेन)

चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न)

पांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें