Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़AB de Villiers impress with hardik pandya no look shot compare it with vivian richards give him new name

एबी डिविलियर्स ने हार्दिक पांड्या को दिया नया नाम, नो लुक शॉट पर हुए फिदा

  • साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स ने हार्दिक पांड्या के नो लुक शॉट की तारीफ करते हुए विवियन रिचर्ड्स से उनकी तुलना की है। एबी ने हार्दिक को नया नाम भी दिया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 Oct 2024 10:50 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में लगातार दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। पहले मैच में हार्दिक ने 16 गेंद में 5 चौके और दो छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 39 रन बनाए। उनकी इस पारी के दौरान एक शॉट ने सबका ध्यान खींचा था। 12वें ओवर में तस्कीन की गेंद पर हार्दिक ने शॉट मारने के बाद गेंद को नहीं देखा, जिसे नो लुक शॉट के नाम से भी जाना जाता है। उनके इस शॉट की चर्चा सभी ने की। इस बीच साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स ने भी हार्दिक के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए उन्हें नया नाम भी दिया है।

एबी डिविलियर्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो में कहा, ''हार्दिक पांड्या के बारे में बात करूं तो आप में से पता नहीं कितने लोगों ने वो शॉट देखा जो उन्होंने विवियन रिचर्ड्स के जैसा खेला, जोकि स्लिप और विकेटकीपर के बीच में से चौके के लिए गया। च्वुइंग गम चबाते हुए और बिना गेंद को देखे, अपने स्वैग में नजर आए, ये हार्दिया (हार्दिक) की कर सकता है। हार्दिया उनका निक नेम हो सकता है।''

पहले मैच में बांग्लादेश के 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (29) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (29) की पारियों की बदौलत 8.1 ओवर शेष रहते तीन विकेट पर 132 रन बनाकर जीत दर्ज की। दूसरे मैच में भी भारतीय बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

ये भी पढ़ें:भारत को लग सकता है बड़ा झटका, रोहित BGT के शुरुआती मैचों से हो सकते हैं बाहर

दूसरे मैच में नीतीश कुमार रेड्डी के हरफनमौला खेल और रिंकू सिंह के साथ चौथे विकेट के लिए 49 गेंद में 108 रन की साझेदारी से भारत ने तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश को 86 रन से शिकस्त देकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें