Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Women T20 World Cup 2024 India Pakistan All squads Here You See List

वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत-पाकिस्तान समेत इन टीमों ने अभी तक किया स्क्वॉड का ऐलान, 5 टीमें बाकी

  • वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज अगले महीने 3 अक्टूबर से होना है। इस बार वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें से 5 टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है, वहीं 5 का करना बाकी है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 1 Sep 2024 07:51 AM
share Share

यूएई में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लेना है। इन दस टीमों में से 5 ने तो अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है, मगर 5 टीमों का ऐलान करना बाकी है। तय कार्यक्रम के अनुसार यह वर्ल्ड कप पहले बांग्लादेश में खेला जाना था, मगर राजनेतिक संकट के चलते इसे शिफ्ट करना पड़ा है। अब यूएई इस वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज अगले महीने 3 अक्टूबर से होगा, वहीं फाइनल 20 अक्टूबर को खेला जाएगा। फाइनल समेफाइनल समेत टूर्नामेंट में कुल 23 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे।

वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली 10 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत-पाकिस्तान समेत श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड है। वहीं ग्रुप-बी में बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड है।

दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी। पहला सेमीफाइनल 17 अक्टूबर को दुबई में तो दूसरा सेमीफाइनल 18 अक्टूबर को शारजाह में खेला जाएगा।

आईए एक नजर डालते हैं सभी टीमों के स्क्वॉड पर-

ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, ऐश गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फोएबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ (उपकप्तान), सोफी मोलिनेक्स, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, तायला व्लामिनक। जॉर्जिया वेयरहैम 

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया (फिटनेस के अधीन), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल (फिटनेस के अधीन), सजना सजीवन।

पाकिस्तान: फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नशरा सुंधू, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल (फिटनेस के आधार पर), सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह। तस्मिया रुबाब, तुबा हसन। यात्रा आरक्षित: नाजिहा अल्वी (विकेटकीपर)। गैर-यात्रा रिजर्व: रमीन शमीम, उम्म-ए-हानी

इंग्लैंड: हीथर नाइट (कप्तान), डैनी व्याट, सोफिया डंकले, नैट साइवर-ब्रंट, एलिस कैप्सी, एमी जोन्स (विकेट कीपर), सोफी एक्लेस्टोन, चार्ली डीन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल, मैया बाउचियर, लिंसी स्मिथ, फ्रेया केम्प, डेनी गिब्सन, बेस हीथ

वेस्टइंडीज: हेले मैथ्यूज (कप्तान), आलियाह एलीने, शमिलिया कॉनेल, डिएंड्रा डॉटिन, शमीन कैम्पबेले (उपकप्तान, विकेटकीपर), अश्मिनी मुनिसार, एफी फ्लेचर, स्टेफनी टेलर, चिनेल हेनरी, चेडियन नेशन, कियाना जोसेफ, जैडा जेम्स, करिश्मा रामहरैक, मैंडी मंगरू, नेरिसा क्राफ्टन

स्कॉटलैंड: टीम का ऐलान करना बाकी

दक्षिण अफ्रीका: टीम का ऐलान करना बाकी

बांग्लादेश: टीम का ऐलान करना बाकी

नया न्यूजीलैंड: टीम का ऐलान करना बाकी

श्रीलंका: टीम का ऐलान करना बाकी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें