Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC U19 Womens T20 World Cup 2025 Updated Points Table After India vs West indies Match 8 IND on Top

भारत का U19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में धमाकेदार आगाज, वेस्टइंडीज को रौंदकर पॉइंट्स टेबल में बना नंबर-1

  • ICC U19 Womens T20 World Cup 2025 Updated Points Table- वेस्टइंडीज को 9 विकेट से रौंदकर भारत ने टूर्नामेंट का आगाज धमाकेदर अंदाज में किया है। टीम ने इसी के साथ पॉइंट्स टेबल में भी बाजी मार ली है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 19 Jan 2025 02:37 PM
share Share
Follow Us on

ICC U19 Womens T20 World Cup 2025 Updated Points Table- मलेशिया में जारी वुमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया का आगाज शानदार रहा। वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए पहले मुकाबले में ना सिर्फ टीम इंडिया ने 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की, बल्कि पॉइंट्स टेबल में भी बाजी मारी। इस जीत के साथ भारत ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच गया है। टीम इंडिया का नेट रन रेट +8.646 का है जो पूरे टूर्नामेंट में किसी भी अन्य टीम के मुकाबले सबसे अधिक है। वेस्टइंडीज इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए मात्र 44 रनों पर ढेर हो गया था, इस स्कोर को टीम इंडिया ने 4.2 ओवर में ही चेज कर लिया।

बात भारत के ग्रुप की करें तो वेस्टइंडीज के खिलाफ मलेशिया और श्रीलंका है। श्रीलंका का भी टूर्नामेंट का आगाज अच्छा रहा। टीम ने 139 रनों से अपने पहले मुकाबले में मलेशिया को हराया। इस जीत के बाद उनका नेट रन रेट भी +6.950 का हो गया है।

ये भी पढ़ें:भारत ने T20 WC में निकाला वेस्टइंडीज का कचूमर, 8 प्लेयर सिंगल डिजिट में आउट

बता दें, अंडर-19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं, जिन्हें चार-चार के 4 ग्रुप में बांटा गया है।

ICC U19 Womens T20 World Cup 2025 Updated Points Table

आईसीसी अंडर-19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 ग्रुप-ए पॉइंट्स टेबल

ग्रुप-एमैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
इंडिया वुमेंस1100028.646
श्रीलंका वुमेंस1100026.95
मलेशिया वुमेंस101000-6.95
वेस्टइंडीज वुमेंस101000-8.646

इसके अलावा ग्रुप-सी में साउथ अफ्रीका और ग्रुप-डी में ऑस्ट्रेलिया पहले पायदान पर हैं। ग्रुप-बी के अभी तक दोनों मैच बारिश की भेंट चढ़े हैं जिस वजह से चारों टीमों में एक-एक अंक बांटा गया है।

आईसीसी अंडर-19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 ग्रुप-बी पॉइंट्स टेबल

ग्रुप-बीमैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
यूएसए1000110
इंग्लैंड1000110
आयरलैंड1000110
पाकिस्तान1000110

आईसीसी अंडर-19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 ग्रुप-सी पॉइंट्स टेबल

ग्रुप-सीमैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
साउथ अफ्रीका1100020
सामोआ1000110
नाइजीरिया1000110
न्यूजीलैंड1010000

आईसीसी अंडर-19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 ग्रुप-डी पॉइंट्स टेबल

ग्रुप-डीमैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
ऑस्ट्रेलिया1100024.95
बांग्लादेश1100021.375
नेपाल101000-1.375
स्कॉटलैंड101000-4.95

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें