'मैं धोनी को माफ नहीं करूंगा', युवराज सिंह के पिता ने 'कैप्टन कूल' पर लगाया गंभीर इल्जाम, बेटे के लिए मांगा 'भारत रत्न'
- Yograj Singh on MS Dhoni: युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी पर गंभीर इल्जाम लगाया है। उन्होंने कहा कि धोनी ने युवराज का करियर बर्बाद किया। उन्होंने साथ ही अपने बेटे को 'भारत रत्न' देने की मांग की।
भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने एक बार फिर एमएस धोनी पर निशाना साधा है। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान धोनी पर गंभीर इल्जाम लगाया है। उन्होंने कहा कि 'कैप्टन कूल' ने युवराज का करियर बर्बाद किया। उन्होंने दावा किया कि युवराज चार-पांच साल और देश के लिए खेल सकते थे। योगराज ने साथ ही अपने बेटे को 'भारत रत्न' देने की मांग की है। युवराज टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।
'मैं धोनी को माफ नहीं करूंगा'
योगराज ने जी स्विच पर बातचीत के दौरान कहा, "मैं एमएस धोनी को माफ नहीं करूंगा। उसे अपनी शक्ल शीशे में देखनी चाहिए। वह बहुत बड़ा क्रिकेटर है लेकिन उसने जो कुछ मेरे बेटे के खिलाफ किया, वो सब अब सामने आ रहा है। उसे जिंदगी में कभी माफ नहीं किया सकता। मैंने जिंदगी में कभी दो काम नहीं किए। पहला, मैंने कभी उन लोगों को माफ नहीं किया, जिन्होंने मेरा साथ बुरा किया। दूसरा, मैंने कभी उन्हें गले नहीं लगाया, भले ही वे मेरे घर वाले या मेरे बच्चे ही क्यों न हों।"
'मेरे बेटे की जिंदगी तबाह की'
उन्होंने आगे कहा, ''उस आदमी (धोनी) ने मेरे बेटे की जिंदगी तबाह की है। युवराज चार-पांच साल और क्रिकेट खेल सकता था। उसके साथ जो मिले हुए लोग हैं, उनको सलाम। लेकिन मैं बता दूं कि युवरज जैसे बेटा कोई पैदा करके दिखाए। गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग बोल चुके हैं कि युवराज सिंह जैसा प्लेयर न कभी पैदा हुआ था और न होगा। यह मैं नहीं कह रहा बल्कि दुनिया कहती है। युवराज को भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए। उसने कैंसर से जूझने के बावजूद देश के लिए वर्ल्ड कप जीता।"
युवराज ने 402 इंटरनेशनल मैच खेले
गौरतलब है कि युवराज साल 2011 में वर्ल्ड कप के दौरान कैंसर से जूझ रहे थे। उन्होंने टूर्नामेंट में एक सेंचुरी और चार अर्धशतक की मदद से 362 रन बनाए थे। उन्होंने साथ ही 15 विकेट अपनी झोली में डाले। वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे। युवराज 2000 से 2017 तक इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव रहे। उन्होंने 402 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 11178 रन बनाए, जिसमें 17 शतक और 71 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 148 विकेट चटकाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।