Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़How Virat Kohli changed after Success Piyush Chawla has different story to tell you

क्या विराट कोहली सच में बदल गए? युवराज सिंह से बिल्कुल जुदा है पीयूष चावला की स्टोरी

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर कुछ पूर्व क्रिकेटर्स ऐसा कह चुके हैं कि वो कप्तान बनने के बाद या फिर ज्यादा सफल होने के बाद बदल गए, लेकिन पीयूष चावला की माने तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। विराट आज भी बिल्कुल वैसे हैं, जैसे पहले थे।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 03:16 PM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर कुछ दिग्गज क्रिकेटरों ने कहा है कि वो समय के साथ बदल गए। युवराज सिंह ने एक पॉडकास्ट में कहा था कि पहले का विराट कोहली चीकू था और अब चीकू है ही नहीं। वहीं सीनियर क्रिकेटर अमित मिश्रा ने तो कहा कि सफलता विराट के सिर पर चढ़ गई थी, और सफल होने के बाद विराट बिल्कुल बदल गए, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर पीयूष चावला की राय इससे बिल्कुल अलग है। पीयूष चावला का एक पुराना इंटरव्यू फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे विराट में पिछले 10-15 सालों में कोई बदलाव नहीं आया है। 

2 स्लॉगर्स पॉडकास्ट पर जब पीयूष चावला से पूछा गया था, ‘आप हमें ये बताइये कि क्यों विराट बदल गए हैं?’ इस पर पीयूष चावला ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘देखिए विराट… मैं तो जितना भी विराट से मिला हूं, जितना भी उनके साथ खेला हूं… मेरा बहुत अच्छा अनुभव रहा है और हम लोग जूनियर क्रिकेट साथ खेले हैं और उसके बाद आईपीएल में खेले, टीम इंडिया के लिए साथ में खेले हैं। मेरे साथ यही चीज है… देखिए हर किसी का अपना-अपना सोचना होता है, मेरे साथ जितनी भी बातचीत हुई है, हम अभी भी जब मिलते हैं तो बहुत अच्छे से मिलते हैं।’

 

पीयूष चावला ने आगे कहा, ‘वो जब एशिया कप में खेल रहे थे, और मैं कॉमेंट्री कर रहा था, मैं बाउंड्री के पास खड़ा हुआ था, इनिंग के बाद जो शो करना होता है, उसके लिए, तो वहां पर वो आया और कहा पीसी यार चल कुछ अच्छा सा ऑर्डर करते हैं। क्योंकि हम दोनों ही खाने बहुत शौकीन हैं, तो इस तरह से आज भी वैसे ही बातचीत होती है, जैसी आज से 10 साल या 15 साल पहले होती थी।’ पीयूष चावला का यह इंटरव्यू काफी पुराना है, लेकिन इस इंटरव्यू का यह हिस्सा फिलहाल बहुत वायरल हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें