Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़How is Babar Azam the number 1 ODI batsman Former Pakistani player raised questions on ICC rankings

9 महीने से नहीं खेला कोई ODI फिर बाबर आजम कैसे नंबर-1? पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर ने उठाए आईसीसी रैंकिंग पर सवाल

आईसीसी रैंकिंग में बाबर आजम 2023 वर्ल्ड कप के बाद एक भी मैच खेले बिना नंबर-1 के पायदान पर बने हुए हैं। ऐसे में बासित अली ने आईसीसी रैंकिंग पर सवाल उठाए हैं और आईसीसी से पूछा है कि ये रैंकिंग कौन देता है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 Aug 2024 12:41 PM
share Share

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने हाल ही में जारी हुई आईसीसी रैंकिंग पर सवाल उठाए हैं। ताजा वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहले पायदान पर बने हुए हैं। वहीं रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली उनके पीछे हैं। बासित अली का कहना है कि जब बाबर आजम ने वर्ल्ड कप 2023 के बाद कोई वनडे मैच खेला ही नहीं है तो वो कैसे नंबर-1 के पायदान पर बने हुए हैं। उन्होंने इस दौरान कई और विदेशी खिलाड़ियों ने नाम लिए जिन्होंने पिछले कुछ समय में 50 ओवर फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, मगर उनका नाम रैंकिंग में नहीं है। बासित ने साथ ही इल्जाम भी लगाया कि आईसीसी जानबूझकर बाबर को शीर्ष स्थान पर रखकर उनके प्रदर्शन को रोक रहा है।

 

ये भी पढ़ें:दिनेश कार्तिक ने चुनी भारत की ऑल टाइम प्लेइंग XI, नहीं दी धोनी-गंभीर को जगह!

बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "जब मैंने आईसीसी रैंकिंग (वनडे बल्लेबाज) देखी, तो बाबर आजम शीर्ष पर थे, दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा, तीसरे नंबर पर शुभमन गिल और चौथे नंबर पर विराट कोहली थे। मुझे बाकी नामों को पढ़ना जरूरी नहीं लगा, क्योंकि मैं ट्रैविस हेड और रचिन रवींद्र को नहीं देख पाया। मुझे लगता है कि आईसीसी चाहती है कि बाबर अच्छा प्रदर्शन न करें। वह वनडे में नंबर एक बल्लेबाज बनकर खुश होंगे। ये रैंकिंग कौन देता है? बाबर आजम और शुभमन गिल किस आधार पर वहां हैं।"

ये भी पढ़ें:शायद मेरे देश के लोग... बाबर-शाहीन नहीं, अकरम ने इन 2 भारतीयों को बताया फेवरेट

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने आगे कहा, "बाबर ने अपना आखिरी वनडे पिछले साल विश्व कप में खेला था। हमने विश्व कप में रचिन रवींद्र, क्विंटन डी कॉक, ट्रैविस हेड और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को देखा। उन्होंने टूर्नामेंट में तीन-चार शतक बनाए। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और फखर जमान ने एक-एक शतक बनाया। वे किस तरह की रैंकिंग देते हैं।"

बाबर आजम के बल्ले से वनडे क्रिकेट में आखिरी शतक 30 अगस्त 2024 को नेपाल के खिलाफ निकला था, जब उन्होंने एशिया कप में 151 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने 13 पारियों में 4 अर्धशतक लगाए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें