Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Dinesh Karthik Names His All Time India XI Across All Formats No MS Dhoni Or Gautam Gambhir In List

दिनेश कार्तिक ने चुनी भारत की ऑल टाइम प्लेइंग XI, नहीं दी धोनी-गंभीर को जगह!

  • दिनेश कार्तिक ने सभी फॉर्मेट की मिलाकर ऑल टाइम भारतीय प्लेइंग XI चुनी है। इस टीम में उन्होंने विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर समेत युवराज सिंह जैसे दिग्गजों को तो चुना है, मगर धोनी-गंभीर जैसे वर्ल्ड कप विनिंग प्लेयर्स को जगह नहीं दी है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 Aug 2024 12:48 PM
share Share

पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने हाल ही में अपनी ऑल टाइम प्लेइंग XI का चयन किया है। यह टीम उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट के आधार पर बनाई है। अपनी ऑल टाइम प्लेइंग XI में कार्तिक ने सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और भारत के बेहतरीन वाइट बॉल स्पेशलिस्ट रह चुके युवराज सिंह जैसे दिग्गजों को तो जगह दी है, मगर उन्होंने अपनी इस टीम में भारत को तीन आईसीसी खिताब जीताने वाले एकमात्र कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जगह नहीं है। धोनी के अलावा ना तो कार्तिक की टीम में गौतम गंभीर हैं और ना ही सुनील गावस्कर व कपिल देव। आईए एक नजर डालते हैं दिनेश कार्तिक की ऑल टाइम प्लेइंग XI पर-

 

ये भी पढ़ें:WTC फाइनल खेलने के लिए भारत को लगानी होगी ये तिकड़म, रोहित के सामने बड़ी चुनौती

दिनेश कार्तिक ने अपनी टीम में बतौर ओपनर वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा को चुना है। यह एकदम डेडली कॉम्बिनेशन है। यह दोनों ही बल्लेबाज तीनों फॉर्मेट में भारत को धाकड़ शुरुआत दे सकते हैं।

वहीं नंबर तीन पर दिनेश कार्तिक ने ना तो सचिन तेंदुलकर को रखा है और ना ही विराट कोहली को। उन्होंने नंबर तीन पर टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ को चुना है।

नंबर-4 पर उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को रखा है और उनके बाद विराट कोहली का चयन टीम में नंबर-5 की पोजिशन के लिए किया है।

5 बल्लेबाज चुनने के बाद दिनेश कार्तिक ने अपनी इस टीम में दो स्पिन ऑलराउंडर चुने हैं। जिसमें भारत को 2007 और 2011 वर्ल्ड कप जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह के अलावा रविंद्र जडेजा का नाम शामिल है।

ये भी पढ़ें:पुजारा के लिए बंद हुए वापसी के दरवाजे? पूर्व क्रिकेटर बोले- गंभीर के होते हुए...

वहीं दिनेश कार्तिक ने अपनी इस टीम में दो स्पिनर्स के रूप में आर अश्विन और अनिल कुंबले का चयन किया है।

तेज बॉलर्स में दिनेश कार्तिक ने अपनी ऑल टाइम प्लेइंग XI जसप्रीत बुमराह और जहीर खान को रखा है।

बतौर 12वें खिलाड़ी के रूप में कार्तिक ने हरभजन सिंह का चुनाव किया है।

दिनेश कार्तिक का कि ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्हें मैंने मिस किया है। गौतम गंभीर, आप इसके बारे में क्या कहेंगे और मुझे लगता है कि इस ग्यारह में सभी को फिट करना मुश्किल है। इसलिए, मेरे हिसाब से यह सभी फॉर्मेट के लिए एक सर्वकालिक XI है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें