नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर की शतकीय साझेदारी ने मचाया बवाल, टूटते-टूटते बचा सचिन-भज्जी का 16 साल पुराना रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया में 8वें विकेट के लिए भारतीयों द्वारा हाइएस्ट पार्टनरशिप का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह के नाम है। दोनों ने 2008 में 129 रनों की साझेदारी की थी।
मेलबर्न टेस्ट में नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर की शतकीय साझेदारी के दम पर ना सिर्फ टीम इंडिया फॉलो ऑन टालने में कामयाब रही, बल्कि इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया की पकड़ भी मैच पर ढीली कर दी है। 8वें विकेट के लिए नीतिश हेड्डी और वॉशिंटन सुंदर ने 127 रनों की साझेदारी की। हालांकि वह सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह का 16 साल पुराना रिकॉर्ड मात्र 3 रन से तोड़ने से चूक गए। यह रिकॉर्ड है ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों द्वारा 8वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का। 8वें विकेट के लिए भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में यह तीसरी शतकीय साझेदारी है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह ने 2008 में और इसी सीरीज में हरभजन सिंह ने अनिल कुंबले के साथ यह कारनामा किया था।
ऑस्ट्रेलिया में 8वें विकेट के लिए भारतीयों द्वारा हाइएस्ट पार्टनरशिप का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह के नाम है। दोनों ने 2008 में 129 रनों की साझेदारी की थी।
ऑस्ट्रेलिया में 8वें विकेट के लिए भारतीयों द्वारा सबसे बड़ी साझेदारी-
सचिन तेंदुलकर/हरभजन सिंह- 129
नीतीश रेड्डी/वॉशिंगटन सुंदर- 127
हरभजन सिंह/अनिल कुंबले- 107
बात मेलबर्न टेस्ट की करें तो, ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के आगे भारत एक समय पर 221 रन पर 7 विकेट खो चुका था। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, आकाशदीप, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा पवेलियन लौट चुके थे। तब इन दोनों युवा बल्लेबाजों ने कमान संभाली और सबसे पहले फॉलो ऑन टाल पहला पड़ा पार किया।
इसके बाद भी दोनों खिलाड़ियों ने संयम नहीं खोया क्योंकि वह जानते हैं कि मंजिल अभी बहुत दूर है। रेड्डी और सुंदर की साझेदारी के दम पर ही भारत ने 300 का आंकड़ा पार किया। सुंदर 50 रन बनाकर आउट हुए, वहीं नीतीश रेड्डी ने करियर का पहला शतक जमाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।