मार्नस लाबुशेन और नाथन मैकस्वीनी के रिले कैच ने लूटी महफिल, हर्षित राणा भी रह गए दंग; VIDEO
- नाथन मैकस्वीनी ने अपने बाईं ओर डाइव लगाते हुए कैच को पकड़ना चाहा, मगर गेंद उनके हाथ पर लगकर छिटक गई। हालांकि वहां मौजूद मार्नस लाबुशेन ने शानदार प्रेजेंस ऑफ माइंड दिखाया और गेंद को जमीन पर लगने से पहले कैच पकड़ा।
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की खतरनाक बॉलिंग के आगे मात्र 50 रनों पर ढेर हो गई है। जोश हेजलवुड ने इस दौरान सर्वाधिक 4 विकेट लिए। हालांकि इनमें से एक विकेट का क्रेडिट नाथन मैकस्वीनी और मार्नस लाबुशेन को जाता है क्योंकि उन्होंने स्लिप में एक ऐसा दमदार कैच पकड़ा जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान था।
यह कैच भारतीय पारी के 47वें ओवर की है। ओवर की चौथी गेंद हर्षित राणा के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए स्लिप में नाथन मैकस्वीनी के पास गई। नाथन मैकस्वीनी ने अपने बाईं ओर डाइव लगाते हुए कैच को पकड़ना चाहा, मगर गेंद उनके हाथ पर लगकर छिटक गई। हालांकि वहां मौजूद मार्नस लाबुशेन ने शानदार प्रेजेंस ऑफ माइंड दिखाया और गेंद को जमीन पर लगने से पहले कैच पकड़ा। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के इस रिले कैच को देखने के बाद हर कोई हैरान दिखा।
भारतीय पारी का आगाज करने उतरे यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद नंबर-3 पर देवदत्त पडिक्कल भी खाता नहीं खोल पाए। भारत को तीसरा झटका जोश हेजलवुड ने विराट कोहली को 5 के निजी स्कोर पर आउट करके दिया। लंच के ऐलान से पहले स्टार्क की गेंद पर केएल राहुल विवादास्पद तरीके से 26 के स्कोर पर आउट हुए।
लंच ब्रेक के बाद मिचेल मार्श ने ध्रुव जुरेल (11) और वॉशिंगटन सुंदर (4) को अपना शिकार बनाया। वहीं पंत के रूप में बहुमूल्य विकेट पैट कमिंस ने हासिल किया जो 37 रन बना पाए। इसके बाद हर्षित राणा 7 तो कप्तान जसप्रीत बुमराह 8 रन बनाकर आउट हुए। भारत को आखिरी झटका नीतिश राणा के रूप में आउट हुए। जोश हेजलवुड के अलावा पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श को 2-2 विकेट मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।