IND vs AUS: केएल राहुल के विकेट पर मचा बवाल, Video देख खुद करें फैसला OUT या NOT OUT
केएल राहुल आउट थे या नॉटआउट इसको लेकर बहस तेजी से छिड़ गई है। केएल के विकेट पर घमासान मच गया है, वीडियो देखकर फैसला करें कि राहुल आउट थे या फिर नॉटआउट।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच हो और उस दौरान किसी बात पर कोई विवाद ना हो, ऐसा कम ही देखने को मिलता है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के पहले दिन के पहले ही सेशन में केएल राहुल को जिस तरह से आउट दिया, उसको लेकर बहस छिड़ गई है। थर्ड अंपायर ने जिस तरह से केएल को आउट दिया, उसको लेकर इंडियन क्रिकेट फैन्स और पूर्व क्रिकेटरों में काफी गुस्सा भी है। एक तरफ जहां भारतीय टीम एक के बाद एक विकेट गंवा रही थी, वहीं केएल राहुल ने अपने डिफेंस से एक छोर संभाले रखा था। केएल ने इस मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज किया। यशस्वी और देवदत्त पडीक्कल जहां बिना खाता खोले आउट हुए, वहीं विराट कोहली महज पांच रन बनाकर आउट हुए। भारत ने 32 रनों तक ही तीन विकेट गंवा दिए थे। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों की खतरनाक गेंदबाजी के खिलाफ केएल राहुल का डिफेंस काफी मजबूत नजर आ रहा था। लंच ब्रेक से थोड़ी देर पहले ही मिचेल स्टार्क की गेंद पर केएल राहुल आउट होकर पवेलियन लौटे।
केएल ने 74 गेंदों पर 26 रन बनाए। 22.2 ओवर में स्टार्क की गेंद पर एलेक्स कैरी ने कॉट बिहाइंड की जोरदार अपील की। ऑनफील्ड अंपायर ने राहुल को नॉटआउट करार दिया, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लेने का फैसला लिया। स्नीकोमीटर पर स्पाइक तो देखने को मिली, लेकिन इस बात का कोई एविडेंस नहीं मिला कि गेंद ने बैट को छुआ ही था।
रिप्ले में कहीं से यह साफ नहीं हो पाया कि गेंद ने बल्ले को छुआ ही था। खैर थर्ड अंपायर ने ऑनफील्ड अंपायर का फैसला बदल दिया और केएल को आउट करार दे दिया। केएल के चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी। यह विकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी बड़ा विकेट भी रहा। पर्थ में 60 रनों से पहले ही आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।