हमारे खिलाड़ियों को…चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर हरभजन की दो टूक, बताया टीम इंडिया को कब तक पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए?
- Harbhajan Singh on Champions Trophy 2025: हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अपनी बेबाक राय रखी है। उन्होंने बताया कि भारतीय खिलाड़ियों को कब तक पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए? भज्जी ने कहा कि सुरक्षा को लेकर चिंताएं तो हैं।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल फरवरी-मार्च में होना है। हालांकि, टीम इंडिया टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं? अभी तक स्पष्ट नहीं है। बीसीसीआई साफ कह चुका है कि भारतीय खिलाड़ियों के पाकिस्तान जाने पर फैसला सरकार करेगी। वहीं, भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी बेबाक राय रखी है। भज्जी का कहना है कि जब तक सुरक्षा चिंताएं दूर न हों, तब तक भारतीय खिलाड़ियों को पाकिस्तान बिलकुल नहीं जाना चाहिए।
'हमारे खिलाड़ियों को तब तक...'
हरभजन ने स्पोर्ट्स तक से कहा, ''सुरक्षा को लेकर चिंताएं वहां रही हैं। अगर वहां प्लेयर्स की सिक्योरिटी नहीं होगी तो मुझे नहीं लगता कि जाना चाहिए। अगर वे कहते हैं कि टीमों को फुल सिक्योरिटी दी जाएगी और कोई दिक्कत नहीं है तो फिर जो सरकार सोचे, वो ठीक है। दरअसल, यह सिर्फ क्रिकेट तक ही सीमित नहीं है। यह उसके पार है। मैं बतौर क्रिकेटर यही कह सकता हूं कि क्रिकेट खेलना है, खेलिए लेकिन वहां सुरक्षा को लेकर चिंता तो है। हमारे खिलाड़ियों को तब तक वहां नहीं जाना चाहिए, जब तक हमें लगे नहीं कि सिक्योरिटी बिलकुल सही है।''
लाहौर में निर्धारित हैं भारत के मैच
बीसीसीआई ने हमेशा से कहा है कि पाकिस्तान में क्रिकेट खेलना पूरी तरह से सरकार का फैसला है। भारतीय टीम एशिया कप 2023 खेलने के लिए भी पाकिस्तान नहीं गई थी। तब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की मेजबानी में एशिया कप ‘हाइब्रिड मॉडल’ के आधार पर आयोजित हुआ था। भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे। चैंपियंस ट्रॉफी के ड्राफ्ट शेड्यूल के अनुसार संभावित सेमीफाइनल और फाइनल सहित भारत के सभी मैच लाहौर में निर्धारित किए गए हैं। भारत बनाम पाकिस्तान मैच एक मार्च को निर्धारित किया गया है।
अब आईसीसी पर टिकी निगाहें
वहीं, पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड को अपनी टीम पाकिस्तान भेजने के लिए मनाने का काम इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) पर छोड़ दिया है। कुछ हफ्ते पहले कोलंबो में आईसीसी की बैठक हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी के बजट को मंजूरी दी गई थी लेकिन कार्यक्रम पर चर्चा नहीं हुई। आईसीसी के अगले चेयरमैन जय शाह होंगे, जो एक दिसंबर से कार्यभार संभालेंगे। शाह फिलहाल बीसीसीआई सचिव हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।