Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़bathroom Tak nhi PCB chief Mohsin Naqvi exposed Pakistan stadiums Will hosting of Champions Trophy slip from hands

'बाथरूम तक नहीं', PCB चीफ ने खोली पाकिस्तानी स्टेडियम की कलई; क्या हाथ से फिसलेगी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी?

  • पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने पाकिस्तानी स्टेडियम की कलई खोली है। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में बाथरूम तक नहीं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल फरवरी और मार्च में होना है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 Aug 2024 09:24 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इन दिनों आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी में जुटा है, जिसका आयोजन अगले साल फरवरी और मार्च में होना है। चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर पाकिस्तान में क्रिकेट स्टेडियम को अपग्रेड किया जा रहा है। पीसीबी ने कराची नेशनल स्टेडियम में चल रहे नवीनीकरण कार्य के कारण बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट को भी रावलपिंडी शिफ्ट कर दिया। पहले बंद दरवाजे के पीछे मैच कराने का फैसला किया गया था लेकिन फिर अचानक शिफ्ट करने का ऐलान कर दिया। ऐसे में पीसीबी के निर्णय पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि बोर्ड अपने निर्णय पर ही नहीं टिक पा रहा। पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने अब चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के स्टेडियमों की हालत बेहद खस्ता है क्योंकि जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं।

नकवी ने कहा कि पाकिस्तान और दुनिया के दूसरे देशों के स्टेडियम में बहुत अंतर हैं। उन्होंने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी के सफलतापूर्वक मेजबानी के लिए कमियों को दूर करने की जरूरत है। नकवी ने सोमवार को मीडिया से बातचीत की। उनसे सवाल किया गया कि तीन स्टेडियम पर 12 अरब रुपये लग रहे हैं। दो या तीन हजार कैपेसिटी बढ़ेगी। ऐसा लग रहा है कि आप स्टेडियम को लेकर जल्दबाजी दिखा रहे हैं?

नकवी ने जवाब में कहा, ''हमारे स्टेडियम और दुनिया के बाकी स्टेडियम में जमीन-आसमान का फर्क है। कराची का स्टेडियम किसी भी लिहाज से इंटरनेशनल स्टेडियम नहीं था। हमारा कोई भी स्टेडियम इंटरनेशनली क्वालिफाई कर ही नहीं सकता था। ना तो सीटें थीं और ना ही बाथरूम थे। और व्यू ऐसा था कि आप 500 मीटर दूर से देख रहे हैं। आज के दौर में दुनिया बहुत एडवांस हो गई है। अगर हमें 1980 के मॉडल में रहना है तो कोई बात नहीं।''

ये भी पढ़ें:जय शाह के हटते ही ACC के नए अध्यक्ष बनेंगे PCB चीफ मोहसिन नकवी

पीसीबी चीफ से जब पूछा गया कि क्या चैंपियिंस ट्रॉफी से पहले कराची स्टेडियम पूरी तरह अपग्रेड होगा या बाकी स्टेडियम की तरह एक-एक बिल्डिंग ही बनेगी। नकवी ने इसपर कहा, ''देखिए, चैंपियिंस ट्रॉफी के लिए अभी पांच महीने का टाइम है। इस वक्त दोनों साइट के एनक्लोजर, मेन बिल्डिंग पर फोकस है। कराची में हो सकता है कि मेन बिल्डिंग तीन प्लोर तक जाए। चौथा फ्लोर होगा या नहीं, कोशिश करेंगे। सारे स्टेडियम अपग्रेड होंगे। इस्लामाबाद, एबटाबाद में नया स्टेडियम बनाएंगे।'' पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 21 अगस्त से शुरू होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें