Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Gus Atkinson took a historic hat trick in Wellington becoming the first player in the world to do so

गस एटकिंसन ने वेलिंगटन में ली ऐतिहासिक हैट्रिक, बने ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी

  • गस एटकिंसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है। वह वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 7 Dec 2024 08:15 AM
share Share
Follow Us on

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने शनिवार, 7 दिसंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है। वह वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं। एटकिंसन की इस हैट्रिक का हिस्सा नाथन स्मिथ, मैट हेनरी और टिम साउदी बनें। उनकी इस घातक गेंदबाजी के चलते कीवी टीम अपनी पहली पारी में मात्र 125 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड ने अपनी पहली इनिंग में 280 रन बनाए थे, इस तरह इंग्लिश टीम पहली पारी के बाद 155 रनों की बढ़त हासिल करने में कामयाब रही।

ये भी पढ़ें:बीसीसीआई जो भी करता है…टीम इंडिया को पाकिस्तान ना भेजने के फैसले पर पठान

एटकिंसन ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की 48वीं हैट्रिक ली है। वहीं वह इंग्लैंड के लिए हैट्रिक लेने वाले 15वें खिलाड़ी बने हैं। बता दें, इंग्लिश टीम के लिए 2017 के बाद किसी गेंदबाज ने हैट्रिक लगी है। 7 साल पहले मोइन अली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह कारनामा किया था।

ये भी पढ़ें:मेरी समझ से परे है कि…भारतीय गेंदबाजों की इस हरकत पर भड़के हरभजन सिंह

वहीं जून 2021 के बाद एटकिंसन हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज हैं। आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट में केशव महाराज ने तीन साल पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट चटकाए थे।

टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ीटीममैच
फ्रेडरिक स्पोफोर्थऑस्ट्रेलियाबनाम इंग्लैंड, मेलबर्न, 1878/79
बिली बेट्सइंग्लैंडबनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 1882/83
जॉनी ब्रिग्सइंग्लैंडबनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 1891/92
जॉर्ज लोहमैनइंग्लैंडबनाम दक्षिण अफ्रीका, पोर्ट एलिजाबेथ, 1895/96
जैक हर्नइंग्लैंडबनाम ऑस्ट्रेलिया, लीड्स, 1899
ह्यूग ट्रम्बलऑस्ट्रेलियाबनाम इंग्लैंड, मेलबर्न, 1901/02
ह्यूग ट्रम्बलऑस्ट्रेलियाबनाम इंग्लैंड, मेलबर्न, 1903/04
जिमी मैथ्यूजऑस्ट्रेलियाबनाम दक्षिण अफ्रीका, मैनचेस्टर, 1912
जिमी मैथ्यूजऑस्ट्रेलियाबनाम दक्षिण अफ्रीका, मैनचेस्टर, 1912
मौरिस एलोमइंग्लैंडबनाम न्यूजीलैंड, क्राइस्टचर्च, 1929/30
टॉम गोडार्डइंग्लैंडबनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 1938/39
पीटर लोडरइंग्लैंडबनाम वेस्टइंडीज, लीड्स, 1957
लिंडसे क्लाइनऑस्ट्रेलियाबनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 1957/58
वेस हॉलवेस्ट इंडीजबनाम पाकिस्तान, लाहौर, 1958/59
जियोफ ग्रिफिनदक्षिण अफ्रीकाबनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 1960
लांस गिब्सवेस्ट इंडीजबनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 1960/61
पीटर पेथरिकन्यूजीलैंडबनाम पाकिस्तान, लाहौर, 1976/77
कोर्टनी वॉल्शवेस्ट इंडीजबनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन, 1988/89
मर्व ह्यूजेसऑस्ट्रेलियाबनाम वेस्टइंडीज, पर्थ, 1988/89
डेमियन फ्लेमिंगऑस्ट्रेलियाबनाम पाकिस्तान, रावलपिंडी, 1994/95
शेन वार्नऑस्ट्रेलियाबनाम इंग्लैंड, मेलबर्न, 1994/95
डोमिनिक कॉर्कइंग्लैंडबनाम वेस्टइंडीज, मैनचेस्टर, 1995
डैरेन गॉफइंग्लैंडबनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 1998/99
वसीम अकरमपाकिस्तानबनाम श्रीलंका, लाहौर, 1998/99
वसीम अकरमपाकिस्तानबनाम श्रीलंका, ढाका, 1998/99
नुवान जोयसाश्रीलंकाबनाम जिम्बाब्वे, बुलावायो, 1999/2000
अब्दुल रज्जाकपाकिस्तानबनाम श्रीलंका, गॉल, 1999/2000
ग्लेन मैकग्राथऑस्ट्रेलियाबनाम वेस्टइंडीज, पर्थ, 2000/01
हरभजन सिंहभारतबनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलकाता, 2000/01
मोहम्मद सामीपाकिस्तानबनाम श्रीलंका, लाहौर, 2001/02
जर्मेन लॉसनवेस्ट इंडीजबनाम ऑस्ट्रेलिया, बारबाडोस, 2002/03
आलोक कपालीबांग्लादेशबनाम पाकिस्तान, पेशावर, 2003
एंडी ब्लिगनॉटजिम्बाब्वेबनाम बांग्लादेश, हरारे, 2003/04
मैथ्यू होगार्डइंग्लैंडबनाम वेस्टइंडीज, बारबाडोस, 2003/04
जेम्स फ्रैंकलिनन्यूजीलैंडबनाम बांग्लादेश, ढाका, 2004/05
इरफान पठानभारतबनाम पाकिस्तान, कराची, 2005/06
रयान साइडबॉटमइंग्लैंडबनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन, 2007/08
पीटर सिडलऑस्ट्रेलियाबनाम इंग्लैंड, ब्रिस्बेन, 2010/11
स्टुअर्ट ब्रॉडइंग्लैंडबनाम भारत, नॉटिंघम, 2011
सोहाग गाज़ीबांग्लादेशबनाम न्यूजीलैंड, चटगांव, 2013/4
स्टुअर्ट ब्रॉडइंग्लैंडबनाम श्रीलंका, लीड्स, 2014
रंगना हेराथश्रीलंकाबनाम ऑस्ट्रेलिया, गॉल, 2016
मोईन अलीइंग्लैंडबनाम दक्षिण अफ्रीका, द ओवल, 2017
जसप्रित बुमराभारतबनाम वेस्टइंडीज, जमैका, 2019
नसीम शाहपाकिस्तानबनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, 2020
केशव महाराजदक्षिण अफ्रीकाबनाम वेस्टइंडीज, सेंट लूसिया, 2021
गस एटकिंसनइंग्लैंडबनाम न्यूजीलैंड, वेलिंगटन, 2024/25

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें