Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़पर्दे के पीछेWI vs SA Highlights 2nd Test Day 1 17 wickets fell on the first day Shamar Joseph Jayden Seales Wiaan Mulder

वेस्टइंडीज वर्सेस साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट के पहले दिन गिरे 17 विकेट, शमार जोसेफ समेत इन गेंदबाजों ने उड़ाया गर्दा

  • WI vs SA Highlights: वेस्टइंडीज वर्सेस साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट के पहले दिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। दोनों टीमों के पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे। टेस्ट क्रिकेट में आमूमन पहले दिन ऐसा नजारा कम ही दिखने को मिलता है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 Aug 2024 06:27 AM
share Share
Follow Us on

WI vs SA Highlights: वेस्टइंडीज वर्सेस साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट के पहले दिन कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जो आमूमन टेस्ट क्रिकेट के पहले दिन कम ही देखने को मिलता है। दोनों टीमों के कुल 17 विकेट गिरे और बल्लेबाज पूरी तरह से जूझते हुए नजर आए। जी हां, इस दौरान वेस्टइंडीज के युवा सनसनी शमार जोसेफ ने करियर का तीसरा 5 विकेट हॉल लेकर गर्दा उड़ाया, वहीं उनका साथ जेडन सील्स ने 3 विकेट लेकर दिया। इन दोनों की धाकड़ गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका की टीम महज 160 रनों पर ढेर हो गई। इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने कहर ढाया। उन्होंने मेजबानों के 97 रन पर 7 विकेट गिराकर खुदको मैच में आगे रखा। इस दौरान वियान मुल्डर 4 विकेट के साथ अफ्रीकी टीम के लिए अभी तक सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे।

 

ये भी पढ़ें:दिल्ली प्रीमियर लीग में खेलने के लिए तैयार हुए ऋषभ पंत, लेकिन ये है शर्त

वेस्टइंडीज वर्सेस साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है। बारिश के चलते सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहने के बाद मेहमान साउथ अफ्रीका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। उनका यह फैसला शमार जोसेफ और जेडन सील्स की जोड़ी ने कुछ ही ओवर में गलत साबित कर दिया। इन दोनों की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीकी टीम 54 ओवर ही बैटिंग कर सकी और पूरी टीम 160 रनों पर सिमट गई।

मेहामान टीम की निराशाजनक बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नंबर-10 पर बैटिंग करने आए डेन पिएड्ट 38 रनों के साथ टीम के टॉप स्कोरर रहे, उनके अलावा कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया।

 

ये भी पढ़ें:तेंदुलकर के इस महारिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं जो रूट, पोंटिंग ने किया दावा

साउथ अफ्रीका का स्कोर एक समय पर 97/9 था, तब डेन पिएड्ट ने नांद्रे बर्गर के साथ 10वें विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी कर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आई वेस्टइंडीज की टीम की हालत और खस्ता नजर आई। पहले दिन का खेल खत्म होने तक 97 रन पर 7 विकेट खो चुकी है। टीम के 5 बल्लेबाज तो इस दौरान दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। वहीं जेसन होल्डर एक छोर को संभाले हुए हैं और वह दिन के अंत तक 33 रन बनाकर नाबाद रहे।

साउथ अफ्रीका के लिए गेंदबाजी में वियान मुल्डर चमके, जिन्होंने महज 6 ओवर में 18 रन खर्च कर 4 विकेट चटकाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें