Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़पर्दे के पीछेRicky Ponting backs Joe Root to overtake Sachin Tendulkar in terms of Most runs in Test cricket

सचिन तेंदुलकर के इस महारिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं जो रूट, रिकी पोंटिंग ने किया दावा

  • सचिन तेंदुलकर के एक महारिकॉर्ड को इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट तोड़ सकते हैं। ये दावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने किया है। उन्होंने कहा है कि वे सचिन तेंदुलकर से थोड़े से पीछे हैं और 3-4 साल में उनको पीछे छोड़ सकते हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 Aug 2024 04:03 PM
share Share

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट को लेकर एक बड़ा दावा किया है। रिकी पोंटिंग ने कहा है कि जो रूट क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के एक महारिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। रिकी पोंटिंग ने कहा है कि जो रूट अभी भी रनों के भूखे हैं और वह सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक टेस्ट रन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

आईसीसी रिव्यू कार्यक्रम में रिकी पोंटिंग ने कहा, “रूट अभी 33 साल के हैं और सचिन से केवल 3000 रन (3894 रन) पीछे हैं। अगर इंग्लैंड हर साल 10 से 14 टेस्ट मैच खेलता है और रूट हर साल 800 से 1000 रन बनते हैं तो तीन से चार साल में वह सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। 37 साल के उम्र तक ऐसा करना बिल्कुल संभव है।”

ये भी पढ़ेंः क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली को खेलनी चाहिए डोमेस्टिक क्रिकेट? ये है जय शाह का जवाब

उन्होंने आगे कहा, “अगर वह रन के भूखे हैं तो यह हरसंभव मौका है कि वह इस रिकॉर्ड को तोड़ दें। वह पिछले एक-दो सालों में और बेहतर बल्लेबाज बने हैं। लोग कहते हैं कि 30 के दशक में प्रवेश करते वक्त कोई भी बल्लेबाज अपने सर्वश्रेष्ठ पर होता है, रूट ऐसा ही कर रहे हैं। उनका कन्वर्जन रेट बहुत बेहतरीन है। चार या पांच साल पहले रूट ढेर सारे अर्धशतक लगा रहे थे, लेकिन उसे वह शतक में बहुत कम ही बदल पाते थे। हालांकि, हालिया समय में यह ट्रेंड बदला है। अब वह लगभग हर अर्धशतक को बड़े शतक में बदल रहे हैं, जो कि उनके लिए एक बेहतर संकेत हैं।”

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान रूट ने 12 हजार टेस्ट रन के रिकॉर्ड को छुआ था। उनके नाम वर्तमान में 143 टेस्ट मैचों में 50 की औसत और 32 शतकों के साथ 12027 रन हैं। टेस्ट रन के मामले में जो रूट सातवें स्थान पर हैं और वह जल्द ही कुमार संगाकारा (12400) और एलेस्टेयर कुक (12472) का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 15921 रन हैं। पोंटिंग के नाम भी स्वयं 13378 टेस्ट रन हैं और वह तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर हैं। इस तरह टॉप पर पहुंचना जो रूट के लिए ज्यादा कठिन काम नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें