Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़पर्दे के पीछेRishabh Pant to play opening match of Delhi Premier League T20 For Purani Delhi 6 along with Ishant Sharma

दिल्ली प्रीमियर लीग में खेलने के लिए तैयार हुए ऋषभ पंत, लेकिन आयोजकों के सामने रखी है ये शर्त

  • दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 में खेलने के लिए तैयार ऋषभ पंत तैयार हो गए हैं। हालांकि, वे सिर्फ एक ही मैच खेलेंगे। इस बात की जानकारी उन्होंने टूर्नामेंट के आयोजकों को दे दी है। वे पुरानी दिल्ली 6 के लिए खेलने वाले हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 Aug 2024 05:14 PM
share Share

दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन यानी डीडीसीए ने दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 की शुरुआत की है। पहला सीजन 17 अगस्त से शुरू हो रहा है और इस टूर्नामेंट में कई भारतीय खिलाड़ी और आईपीएल के सितारे नजर आएंगे। टूर्नामेंट के उद्घाटन सत्र के पहले ही दिन भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी नजर आने वाले हैं। हालांकि, वे सिर्फ एक ही मुकाबला खेलेंगे। डीपीएल टी20 में ऋषभ पंत के खेलने की पुष्टि हो चुकी है।

ऋषभ पंत पुरानी दिल्ली 6 टीम के लिए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। साउथ दिल्ली टीम के कप्तान आयुष बडोनी होंगे। वहीं, पंत के साथ ईशांत शर्मा भी खेलते हुए नजर आएंगे, जो पुरानी दिल्ली 6 टीम का हिस्सा हैं। ऋषभ पंत की उपलब्ध हमेशा से डीपीएल के आयोजकों के लिए चिंता का कारण थी, क्योंकि एक बिजी शेड्यूल टीम इंडिया का है। हालांकि, वे पहला मैच खेलने के लिए तैयार हो गए हैं।

ये भी पढ़ेंः क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली को खेलनी चाहिए डोमेस्टिक क्रिकेट? ये है जय शाह का जवाब

टाइम्स ऑफ इंडिया को पंत के करीबी सूत्रों ने बताया, "ऋषभ ने डीपीएलटी20 का पहला मैच खेलने के लिए सहमति जताई है, क्योंकि वह इस पहल का हिस्सा बनना चाहते हैं जो दिल्ली में युवाओं को एक बेहतरीन मंच प्रदान करेगी। वह अपने करियर में दिल्ली क्रिकेट द्वारा निभाई गई भूमिका को स्वीकार करते हैं। हालांकि, उनके लिए खुद का ख्याल रखना महत्वपूर्ण है, क्योंकि आने वाला टेस्ट सीजन लंबा है।"

सूत्र ने आगे कहा, "देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूरी तरह से फिट होना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। वह डीपीएल के पहले मैच के बाद लाल गेंद की ट्रेनिंग पर लौट आएंगे और सितंबर के पहले सप्ताह में दलीप ट्रॉफी से शुरू होने वाले लंबे प्रारूप के सीजन की तैयारी शुरू करेंगे। डीडीसीए और पुरानी दिल्ली 6 प्रबंधन ऋषभ के इस कदम की सराहना करता है और उनकी प्रतिबद्धताओं का भी सम्मान करता है।"

गौरतलब है कि दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट के बाद 15 महीने तक ऋषभ पंत क्रिकेट से दूर रहे थे। इसके बाद ऋषभ पंत ने कहा था कि जितना संभव हो सके उतने समय मैदान पर रहना चाहते हैं। वह कुछ और मैच खेलने के इच्छुक थे, लेकिन उनको अंतरराष्ट्रीय सत्र के लिए भी अपनी तैयारी पूरी करनी है। उनकी देखरेख करने वाली टीम का मानना है कि 20 महीने तक टेस्ट क्रिकेट से दूर रहे हैं और अब उनको इसकी तैयारी करने में समय लगेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें