Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Gautam Gambhir Kohli Rohit celebrated after India avoided Follow On vs Australia is it shame Fans not happy

फॉलोऑन टालकर सेलिब्रेट करना क्या बेशर्मी है? जानिए क्या हैं टीम इंडिया के लिए इस मैच के मायने

  • भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज विराट कोहली ने फॉलोऑन को ऐसे सेलिब्रेट किया, जैसे उन्होंने मैच जीत लिया हो। इसके लिए इनकी आलोचना हो रही है, लेकिन ऐसा होना नहीं चाहिए

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Dec 2024 08:18 AM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट मैच में जैसे ही आकाश दीप ने चौका जड़कर भारतीय टीम से फॉलोऑन का खतरा टाला तो पूरा ड्रेसिंग रूम झूम उठा। क्रीज पर मौजूदा आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने भी इसे सेलिब्रेट किया, लेकिन इस सेलिब्रेशन को भारतीय टीम की बेशर्मी बताया जा रहा है। कुछ फैंस का मानना है कि यह शर्मनाक है, आप फॉलोऑन टालने को ऐसे सेलिब्रेट कर रहे हैं, जैसे आपने फिर से गाबा का घमंड तोड़ दिया हो। अब सवाल यह है कि क्या भारतीय टीम को फॉलोऑन अवॉइड करने के बाद ऐसा करना चाहिए था या नहीं? इसका जवाब है कि सिलेब्रेशन बनता है, क्योंकि कम से कम मानसिक बढ़त आपको यहां मिल गई थी।

दरअसल, ब्रिसबेन के गाबा में जारी तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों के दम पर 445 रन बनाए थे। हर किसी को पता था कि इस मैच पर बारिश का साया है। पहले दिन 14वें ओवर में खेलना रोकना पड़ा था। इसके बाद बारिश ने पूरे दिन मैच नहीं होने दिया। दूसरे दिन बारिश नहीं आई, लेकिन तीसरे और चौथे दिन फिर से बारिश ने आंख मिचौली की। इस बीच टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा आ गया। भारत ने इसे जैसे-तैसे टाला और इस छोटी सी मानसिक जीत को सेलिब्रेट किया, लेकिन फैंस इससे नाराज हैं, क्योंकि भारत एडिलेड में हार गया था और इस मैच में भी प्रमुख बल्लेबाज चले नहीं।

ये भी पढ़ें:चौके से बचा फॉलोऑन, ड्रेसिंग रूम में आई जान, विराट-गंभीर का रिऐक्शन देखा क्या?

यही वजह है कि फैंस टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज विराट कोहली का सेलिब्रेशन देखकर खुश नहीं हैं, लेकिन इस फॉलोऑन के टालने के मायने देखे जाएं तो बहुत ज्यादा हैं...फिर चाहे बात इस टेस्ट सीरीज की हो या फिर इस मैच की हो या फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के नजरिए से हो...हर मायने में ये फॉलोऑन टालना फायदे का सौदा था। ऐसे में टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ियों के लिए इसे सेलिब्रेट करना बनता था। हालांकि, टीम के प्रदर्शन को देखते हुए आप इसे शर्मनाक कहेंगे, लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए आप भी खुश होंगे।

मान लीजिए कि भारतीय टीम इस मैच में फॉलोऑन नहीं बचा पाती तो टीम इंडिया को फिर से बल्लेबाजी के लिए आना पड़ता और इस स्थिति में भारत की टीम को इस मैच में हार भी मिल सकती थी, क्योंकि आखिरी विकेट अगर जल्दी गिरता तो भारत को चौथे ही दिन दूसरी बार बल्लेबाजी के लिए आना पड़ता और वहां कुछ विकेट गिर जाते तो फिर पांचवें दिन भारत पर पारी से मैच हारने का दबाव होता। अगर भारत ये मैच हार जाता तो फिर ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे निकल जाता और उसे बाकी बचे दो मैचों में से सिर्फ एक मैच जीतना होता।

ये भी पढ़ें:LIVE: फॉलोऑन बचाने के बाद भारत 260 पर ऑलआउट, बारिश बनी विलेन; लंच का ऐलान

हालांकि, अब स्थिति यह है कि यह मैच ड्रॉ की ओर बढ़ गया है...भारत के लिए ड्रॉ भी एक बड़ा फायदा है, क्योंकि अगर ये मैच ड्रॉ रहा तो भी भारतीय टीम बाकी के दो मैच जीतकर अपने दम पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंच जाएगी। अगर ये मैच भारत हार जाता तो फिर भारत को WTC फाइनल में पहुंचन के लिए दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होता। ऐसे में फॉलोऑन टालने के बाद टीम इंडिया का सेलिब्रेशन बनता है। इसे शर्मनाक नहीं कहा जाना चाहिए। वैसे भी कहावत है कि अगर बहुत कुछ की जगह आपको थोड़ा बहुत भी मिल रहा है तो आपको खुश होना चाहिए। भारतीय टीम ने भी यही किया है। हालांकि, बल्लेबाजों को अपनी जिम्मेदारी चौथे टेस्ट मैच में दिखानी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें