Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India have avoided the FOLLOW ON against australia dont miss virat kohli gautam gambhir and rohit sharma reaction

IND vs AUS: चौके से बचा फॉलोऑन, ड्रेसिंग रूम में आई जान, विराट-गंभीर का रिऐक्शन देखा क्या?

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जैसे ही फॉलोऑन बचाया, जिसके बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में जैसे जान सी आ गई। आकाशदीप के चौके को सेलिब्रेट करते हुए विराट कोहली, गौतम गंभीर और रोहित शर्मा का वीडियो वायरल हो गया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 02:45 PM
share Share
Follow Us on

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच का चौथा दिन वैसे तो एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा, लेकिन फॉलोऑन बचाकर टीम इंडिया ने इस मैच को ड्रॉ की तरफ मोड़ दिया है। भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट पर 252 रन बना लिए थे और वह अभी भी ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर 193 रन पीछे है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी फिलहाल अभी 1-1 की बराबरी पर है। ब्रिसबेन में पहले दिन से ही बारिश ने काफी परेशान कर रखा है। बारिश के चलते पहले दिन महज 13.2 ओवर का खेल हो पाया था। दूसरे दिन बारिश ने परेशान नहीं किया लेकिन तीसरे और चौथे दिन एक बार फिर बारिश ने बार-बार मैच में खलल डाला। जैसे ही आकाशदीप ने चौका लगाकर भारत को फॉलोऑन से बचाया, टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में जैसे जान आ गई। विराट कोहली, हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ने इसका जमकर जश्न मनाया, जिसका वीडियो वायरल हो गया है।

भारत ने 213 रनों पर अपना 9वां विकेट गंवा दिया था और भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए तब 32 रनों की जरूरत थी। आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह के बीच 39 रनों की अटूट साझेदारी ने इस टेस्ट मैच को ड्रॉ की तरफ मोड़ दिया है। ब्रिसबेन में मैच के पांचवें दिन भी बारिश की आशंका बनी रहेगी और ऐसे में कितना मैच हो पाएगा, इसका पता तो मैच के पांचवें दिन ही चलेगा। आकाशदीप 27 रन बनाकर जबकि जसप्रीत बुमराह 10 रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे।

क्या है फॉलोऑन का नियम

दरअसल टेस्ट क्रिकेट में अगर पहली पारी में खेलने वाली टीम की बढ़त दूसरी पारी में 200 या इससे ज्यादा होती है, तो ऐसे में वह सामने वाली टीम को फॉलोऑन दे सकती है। फॉलोऑन देने वाली टीम फिर से गेंदबाजी करती है, जबकि ऑलआउट हुई विरोधी टीम को फिर से बैटिंग करने उतरना पड़ता है। 200 से कम बढ़त होने पर फॉलोऑन नहीं दिया जा सकता है, इसका मतलब अब भारत ऑलआउट अगर होता है, तो ऑस्ट्रेलिया को बैटिंग करने के लिए उतरना होगा।

अब तक कैसा रहा है ब्रिसबेन टेस्ट

भारत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ की खतरनाक पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 445 रन बनाए। हेड ने 152 रन जबकि स्मिथ ने 101 रनों की पारी खेली। इसके अलावा एलेक्स कैरी ने 70 रनों का योगदान दिया। जवाब में भारत की ओर से केएल राहुल ने 84 जबकि रविंद्र जडेजा ने 77 रनों का योगदान दिया। इन दोनों की बैटिंग के दम पर टीम इंडिया इस मैच में बदतर स्थिति में नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें