Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़friendships and relationships for me New bowling coach Morne Morkel will do this in Team India why did he mention IPL

दोस्ती और रिश्ते बनाना...भारतीय टीम में ये काम करेंगे नए बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल, IPL का क्यों किया जिक्र?

  • भारतीय टीम के नए बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल का कहना है कि उनके लिए खिलाड़ियों के साथ दोस्ती और रिश्ते बनाना बहुत अहम है। मोर्केल ने इंडिया प्रीमियर लीग (आईपीएल) का भी जिक्र किया। वह खई भारतीय प्लेयर के साथ आईपीएल में खेल चुके हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Sep 2024 07:13 AM
share Share

टीम इंडिया 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश से भिड़ेगी। भारत को पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलना है। भारतीय खिलाड़ी एक महीने से अधिक के ब्रेक के बाद सीरीज खेलेंगे। यह भारत के नए बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल का पहला असाइनमेंट है। साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्केल भारतीय सेटअप से जुड़कर बेहद खुश हैं। उन्होंने अपने पहले दिन का अनुभव बताया है। 39 वर्षीय मोर्केल साउथ अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 इंरटरनेशनल खेले। वह आईपीएल में 2009 से 2016 तक तीन फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे।

बीसीसीआई द्वारा शनिवार को शेयर किए गए वीडियो में कोच मोर्केल ने कहा, "मैं अब सेटअप के साथ हूं। मैं इंडिया के साथ एक शानदार सफर और समय बिताने के लिए उत्सुक हूं। मेरे लिए खिलाड़ियों के साथ अच्छे रिश्ते बनाना अहम है। मैं इनमें से कई खिलाड़ियों के साथ खेला हूं और आईपीएल के कारण मेरे उनके साथ अच्छे संबंध हैं। खिलाड़ियों के साथ दोस्ती और अच्छे संबंध बनाना बेहद महत्वपूर्ण होता है।'' उन्होंने कहा, "मैं खिलाड़ियों को समझने और उनके मजबूत और कमजोर पक्षोंं को जानने का प्रयास कर रहा हूं तथा आगामी सीरीज में उनके लक्ष्य तय करने में मदद करना चाहता हूं।"

मोर्केल ने कहा, "यहां एक ऐसी व्यवस्था है जो अपने आप संचालित होती है। इसलिए इसे सुरक्षित रखना और छोटे-छोटे तरीकों से इसे बेहतर बनाना ही लक्ष्य होगा।" मोर्केल भारतीय खिलाड़ियों का पेशेवर रवैया देख कर भी हैरान हैं। उन्होंने कहा, "यह अच्छा संकेत है और उम्मीद है कि हम इसे आगे बढ़ाने में अपना योगदान देंगे।" उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि हमसे जीत की उम्मीद होगी और सौभाग्य से जब मैं खेला करता था तब मुझे इसका अनुभव है। मैं अपने उस अनुभव को खिलाड़ियों के साथ साझा करूंगा।"

 

बता दें कि ट्रेनिंग सेशन में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत पूरी टीम एमए चिदंबरम स्टेडियम पर एकत्र हुई। स्टार बल्लेबाज कोहली ने नेट पर करीब 45 मिनट बिताए जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी जमकर अभ्यास किया। कोहली लंदन से सीधे यहां पहुंचे। बुमराह, बल्लेबाज केएल राहुल, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत गुरुवार को ही यहां पहुंच गए थे। बुमराह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद पहली सीरीज खेलेंगे। (एजेंसी इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें