Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Former Pakistan cricketer Muhammad Nazir passes away after prolonged illness

विव रिचर्ड्स को परेशान करने वाले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का हुआ निधन, पीसीबी से भी मांगी थी मदद

  • पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मुहम्मद नजीर जूनियर का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को उनके गृहनगर लाहौर में निधन हो गया। 78 साल की उम्र में अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 Nov 2024 06:18 AM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मुहम्मद नजीर जूनियर का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को उनके गृहनगर लाहौर में निधन हो गया। 78 साल की उम्र में अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। नजीर के बेटे नोमान ने अपने पिता के निधन की पुष्टि की। इस दौरान उन्होंने बताया कि 5 साल पहले उनके पिता का एक कार एक्सीडेंट हुआ था जिसके बाद वह कभी अपनी स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से कभी उबर नहीं पाए और पिछले कुछ महीनों से बिस्तर पर थे। नजीर एक क्रिकेटर होने के साथ-साथ क्रिकेट की दुनिया में अंपायरिंग की भी भुमिका अदा कर चकुे हैं।

नोमान ने बताया, "मेरे पिता करीब पांच साल पहले एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे और उसके बाद वे अपनी स्वास्थ्य समस्याओं से कभी उबर नहीं पाए और पिछले कुछ महीनों से बिस्तर पर थे। अस्पताल में उनका निधन हो गया।"

ये भी पढ़ें:जडेजा-अश्विन बाहर, IND vs AUS पर्थ टेस्ट में ये दो खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

नोमान ने पिछले सप्ताह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से अपने बीमार पिता की मदद करने की अपील की थी।

नजीर जूनियर को अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी के लिए प्रसिद्धि तब मिली जब इमरान खान ने 1979/80 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेलने के लिए उन्हें पांच साल के अंतराल के बाद पाकिस्तान टीम में वापस बुलाया।

इमरान का मानना ​​​​था कि नजीर की किफायती गेंदबाजी विव रिचर्ड्स सहित मेहमान बल्लेबाजों को रोकने में बड़ी भूमिका निभाएगी और स्पिनर ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 800 विकेट चटकाने वाले नजीर ने भारत के खिलाफ एक सीरीज समेत 14 टेस्ट और 4 वनडे पाकिस्तान के लिए खेले ते। वहीं उन्होंने 5 टेस्ट और 15 वनडे में अंपायरिंग भी की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें