गाबा में मैच के दौरान स्टेडियम में लगी आग, BBL के मैच में दिखा अजीबोगरीब नजारा
- बीबीएल के 36वें मैच में ब्रिसबेन हीट और होबार्ट हरिकेन्स के बीच हुए मुकाबले में आग लगने की वजह से अंपायर ने खेल को कुछ देर लिए रोके रखा।
बिग बैश लीग में गुरुवार ब्रिसबेन हीट और होबार्ट हरिकेन्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान स्टेडियम में आग लग गई थी, जिसके कारण कुछ देर के लिए मैच को रोकना पड़ा। आग लगने के कारण सुरक्षा कारणों की वजह से उस जगह से फैंस को हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। मैच को देखने के लिए स्टेडियम पूरा खचा खच भरा था। गाबा के स्टाफ ने बिना देरी किए आग पर काबू पा लिया था। अंपायर ने सुरक्षा कारणों की वजह से मैच को रोक दिया।
होबार्ट हरिकेन्स की पारी के चौथे ओवर के खत्म होने के बाद स्टेडियम में मौजूद एक डीजे के लिए बनाए गए एरिया में ये आग लगी। अंपायर ने आग के कारण मैच को कुछ देर के लिए रोका। इससे पहले मार्च 2023 में, ब्रिसबेन लायंस और मेलबर्न डेमन्स के बीच एक एएफएल मैच बिजली की कमी के कारण देरी से शुरू हुआ, जिससे स्टेडियम में अंधेरा छा गया।
होबार्ट हरिकेन्स ने गुरुवार को ब्रिसबेन हीट को पांच विकेट से हराया। हरिकेन्स की टीम ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की। 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए होबार्ट की टीम ने पांच विकेट से मैच अपने नाम किया। हीट ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 201 रन बनाये। मार्नस ने 44 गेंद में 77 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए।
नाथन एलिस ने 42 रन देकर तीन विकेट लिए। कैलेब ज्वेल ने हरिकेंस के लिए 49 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 76 रन बनाए। आखिरी गेंद पर एक रन की जरूरत थी, मैथ्यू वेड ने जेवियर बार्टलेट को छक्का लगाकर मैच को शानदार तरीके से खत्म किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।