19 साल के लड़के ने BBL में किया करिश्मा, डेब्यू पर जड़ी सबसे तेज फिफ्टी
बिग बैश लीग में सिडनी थंडर की ओर से अपना डेब्यू मैच खेलने वाले 19 साल के सैम कोंस्टास ने कमाल कर डाला। उन्होंने महज 20 गेंदों पर पचासा ठोक कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।
बिग बैश लीग में सिडनी थंडर ने रोमांचक मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स को दो विकेट से हराया। सिडनी थंडर की इस जीत में सैम कोंस्टास का बड़ा हाथ रहा। 19 साल के इस लड़के ने अपने डेब्यू मैच में ही 20 गेंदों पर पचासा ठोक डाला और 27 गेंद पर 56 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन आउट होने से पहले अपनी टीम की जीत की नींव रखकर गए। सैम कोंस्टास ने जिस तरह के शॉट्स लगाए, उसकी हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है। सिडनी थंडर के बिग बैश लीग (बीबीएल) इतिहास में अपने डेब्यू मैच में सबसे तेज पचासा ठोकने का रिकॉर्ड सैम ने अपने नाम कर लिया है। इसके अलावा उन्होंने बीबीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में पचासा ठोकने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। सैम ने 19 साल 76 दिन की उम्र में पचासा ठोका और उन्होंने इस तरह से जेसन सांगा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 19 साल 104 दिन की उम्र में बीबीएल में पचासा ठोका था।
मैच की बात करें तो एडिलेड स्ट्राइकर्स 20 ओवर में आठ विकेट पर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया। जेक वेदराल्ड, जैमी ओवर्टन ने 40 और नॉटआउट 45 रनों की पारियां खेलीं। वेदराल्ड ने 19 गेंदों पर 40 रन ठोके, वहीं ओवर्टन ने 35 गेंदों पर 45 रन बनाए। वहीं जेम्स बेज्ले ने 12 गेंदों पर 31 रन ठोक डाले। इन तीनों की पारियों के दम पर एडिलेड स्ट्राइकर्स ने बढ़िया स्कोर बनाया। लॉकी फर्गुसन और क्रिस ग्रीन ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
जवाब में सिडनी थंडर ने 19.4 ओवर में आठ विकेट खोकर 183 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। सैम के अलावा डैनियल सैम्स ने 18 गेंदों पर नॉटआउट 42 रन बनाए। एक समय एडिलेड स्ट्राइकर्स जीत के करीब नजर आ रहा था, लेकिन सैम्स ने जबर्दस्त बैटिंग करते हुए सिडनी थंडर को यादगार जीत दिलाई। 19वें ओवर में सिडनी थंडर ने 31 रन बटोरे और यही मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा। सैम्स ने इस ओवर में तीन छक्के और तीन चौके बटोरे, ल्यॉड पोप ने तीन ओवर में 17 रन देकर एक विकेट लिया था, लेकिन इस ओवर के बाद उनका बॉलिंग फिगर हो गया चार ओवर में 48 रन और एक विकेट।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।