Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Extremely hungry to turn things around against India says Nathan Lyon

भारत से बदला लेने के लिए भूखे हैं नाथन लियोन, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भरी हुंकार

  • भारत से बदला लेने के लिए नाथन लियोन भूखे हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर उन्होंने कहा है कि वह चीजों को बदलना चाहते हैं। 10 साल से ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 Aug 2024 10:10 AM
share Share

ऑस्ट्रेलिया की टीम के दमदार स्पिनर नाथन लियोन का निशाना बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी है। नाथन लियोन चाहते हैं कि वे ऑस्ट्रेलिया के लिए चीजें बदल पाएं। ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछली दो सीरीज अपनी सरजमीं पर हार चुकी है, जबकि भारत ने लगातार चार सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीती हैं। इस चीज को नाथन लियोन बदलने की फिराक में हैं। माना जा रहा है कि नाथन लियोन के लिए ये आखिरी इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज हो सकती है, जो पहले ही 36 की उम्र को पार कर चुके हैं।

भारत ने 2018-19 की 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था और फिर 2020-21 में भी यही स्कोरलाइन रही थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार दो बार भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारी। वहीं, जब पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने भारत का दौरा किया था, तो टीम को यहां भी हार का ही सामना करना पड़ा था। पिछले 10 साल से ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने का इंतजार है। टीम के प्रमुख स्पिनर नाथन लियोन भी इसके लिए कमर कसकर तैयार हैं।

ये भी पढ़ेंः पैट कमिंस ने क्रिकेट से क्यों लिया ब्रेक? इंडिया टेस्ट सीरीज से पहले चौंकाया; बोले- मैं 18 महीने से...

नाथन लियोन ने आने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर कहा, "10 साल से अधूरा काम चल रहा है, यह एक लंबा समय रहा है, और मुझे पता है कि हम चीजों को बदलने के लिए बेहद भूखे हैं, खासकर यहां घरेलू मैदान पर। मुझे गलत मत समझिए, भारत एक सुपरस्टार टीम है और बेहद चुनौतीपूर्ण है, लेकिन मैं चीजों को बदलने के लिए बेहद भूखा हूं और सुनिश्चित करता हूं कि हम उस ट्रॉफी को वापस पाएं।"

लियोन ने आगे कहा है कि इस बार टीम बेहतर है। उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है कि हम कुछ साल पहले की तुलना में एक अलग टीम हैं, हम एक महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम बनने की यात्रा पर हैं। हम निश्चित रूप से उस मुकाम पर नहीं पहुंचे हैं, लेकिन हम उस यात्रा पर हैं और कुछ अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं।" 22 नवंबर ये टेस्ट सीरीज शुरू होगी। दूसरा मुकाबला पिंक बॉल टेस्ट होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें