Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shreyas iyer shows respect during an event give his chair to rohit sharma during an event video goes viral

रोहित शर्मा को देखते ही सीट से क्यों उठ गए श्रेयस अय्यर, इवेंट में दिखा ब्रोमांस, वायरल हुआ वीडियो

  • भारत के कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर एक इवेंट के दौरान साथ में नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में श्रेयस अय्यर रोहित को देखने के बाद अपने चेयर से उठ जाते हैं और उनको अपनी सीट ऑफर करते हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 10:03 AM
share Share

भारत के वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर का एक इवेंट के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें श्रेयस रोहित को देखते ही अपनी सीट से खड़े हो जाते हैं और उनको सम्मान देते हुए सीट पर बैठने का ऑफर देते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस काफी पंसद कर रहे हैं। जून में टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेली, जिसके बाद भारतीय टीम इस समय ब्रेक पर है। इस दौरान टीम में कई बदलाव भी देखने को मिले। गौतम गंभीर टीम के नए मुख्य कोच बने हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान चुना गया है।

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम करीब आठ महीने बाद वनडे सीरीज खेलनी उतरी थी। इस सीरीज में लंबे समय बाद श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई थी। हालांकि सीरीज का नतीज भारत के मुताबिक नहीं गया और टीम को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए थे, उनके अलावा अन्य बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे और स्पिनर्स के खिलाफ काफी संघर्ष कर रहे थे।

भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को ईशान किशन के साथ बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया गया था। चूंकि वे रणजी ट्रॉफी खेलने से कतरा रहे थे। हालांकि वह वापसी करने में कामयाब रहे। गौतम गंभीर की वजह से श्रेयस को वनडे सीरीज में मौका मिला था। कई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि क्योंकि श्रेयस और गंभीर एक आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ काम कर चुके थे और विजेता भी बनाया था, ऐसे में उनकी वापसी तय थी। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर तीन मैचों में सिर्फ 38 रन बना सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें