Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ENG vs AUS Highlights Liam Livingstone shines in his 50th T20I Travis Head Lose his 1st T20I as Captain

ट्रेविस हेड की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को मिली पहली हार, लियाम लिविंगस्टोन ने मार-मार किया बुरा हाल

  • ENG vs AUS Highlights- इंग्लैंड ने दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इंग्लिश टीम की जीत के हीरो लियाम लिविंगस्टोन रहे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 14 Sep 2024 12:21 AM
share Share

ENG vs AUS Highlights- इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैच की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 3 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की। मेजबान टीम की इस जीत के हीरो विस्फोटक बल्लेबाज लियामलिविंग स्टोन रहे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिले 194 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 47 गेंदों पर 6 चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 87 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी दो विकेट चटकाए। लिविंगस्टोन को उनकी इस ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। इंग्लैंड ने यह टारगेट 6 गेंदें और 3 विकेट रहते चेज किया।

 

ये भी पढ़े:सरफराज ने रोहित को बताया बड़ा भाई, कहा- हमें जूनियर की तरह…

दूसरे टी20 से मिचेल मार्श के बाहर होने के बाद ट्रेविस हेड ने पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मेहमान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन बोर्ड पर लगाए। मार्श की जगह टीम में जगह बनाने वाले जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने अपना पहला टी20 अर्धशतक जड़ा और 31 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 50 रनों की पारी खेली। उनके अलावा जोश इंग्लिस ने 42 और कप्तान ट्रेविस हेड ने 14 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़े:शाहीन ने बाबर को शतक बनाने से रोका, चैंपियंस कप में लाखों पाक फैंस का दिल टूटा

194 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रही थी। विल जैक्स और जॉर्डन कॉक्स के चौथे ओवर में आउट होने के बाद कप्तान फिलिप सॉल्ट (39) ने लियाम लिविंगस्टोन के साथ मिलकर पारी को संभाला। सॉल्ट के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए जैकब बेथेल ने अपने दूसरे ही टी20 में गर्दा उड़ा दिया। बेथेल ने लिविंगस्टोन का भरपूर साथ देते हुए 24 गेंदों पर 44 रन बनाए।

मैथ्यू शॉर्ट के 5 विकेट हॉल ने मेजबानों को थोड़ी देर मुश्किल में डाला, मगर इंग्लैंड अंत में जीत दर्ज करने में कामयाब रहा। सीरीज का तीसरा और फाइनल मुकाबला 15 सितंबर को मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें