Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs BAN Sarfaraz Khan praises rohit sharma says He does not treat us like juniors

सरफराज खान ने रोहित शर्मा को बताया बड़ा भाई, कहा- कप्तान हमारे साथ जूनियर की तरह व्यवहार नहीं करते

  • सरफराज खान ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा है कि रोहित नए खिलाड़ियों के साथ जूनियर की तरह व्यवहार नहीं करते। सरफराज बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 10:50 PM
share Share

भारत के युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए उन्हें बड़े भाई जैसे बताया है। उन्होंने रोहित की तुलना लगान मूवी में आमिर खान के मुख्य किरदार से की। सरफराज ने कहा है कि रोहित टेस्ट टीम में सभी के साथ सम्मान से पेश आते हैं। भारतीय टीम ने शुक्रवार से बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अभ्यास शुरू कर दिया है और पहले अभ्यास सत्र में ज्यादातर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की शुरुआत में टेस्ट डेब्यू किया था। सरफराज ने तीन मैचों में 200 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी लगाए। सरफराज को तेजी से रन बनाने की खुली छूट दी गई थी और उन्होंने इस भूमिका को अच्छे से निभाया।

सरफराज खान ने जियो सिनेमा से कहा, ''वह अलग हैं। वह आपको बहुत सहज महसूस कराते हैं। रोहित शर्मा बड़े भाई जैसे हैं। हम उनके नेतृत्व में खेलना पसंद करते हैं। पहले मैं उन्हें बाहर से देखता था, अब उनके साथ खेलने का अनुभव है। वह हमारे साथ जूनियर की तरह व्यवहार नहीं करते, वह सभी के साथ समान व्यवहार करते हैं। लगान मेरी पसंदीदा फिल्म है। जिस तरह आमिर खान ने फिल्म में टीम बनाई थी, मेरी नजर में रोहित शर्मा इस टीम के लिए आमिर खान जैसे हैं।"

ये भी पढ़ें:पहले दिन कोहली ने की 45 मिनट बैटिंग प्रैक्टिस, बुमराह ने 3 महीने बाद पकड़ी गेंद

विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा ने 16 टेस्ट में टीम की कप्तानी की है। बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट 19 सितंबर से खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा, कोहली समेत पूरी टीम एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर एकत्र हुई। नए गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल और सहायक कोच अभिषेक नायर भी मौजूद थे। भारत डब्ल्यूटीसी में 68.52 प्रतिशत अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया 62.52 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। बांग्लादेश 45.83 प्रतिशत अंक लेकर चौथे स्थान पर है। पहला मैच 19 सितंबर से चेन्नई में, जबकि दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें