Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Duleep Trophy Now this Can be fatal R Ashwin warns Batters Regarding DRS Says career could well be over

अब ऐसा करना घातक; DRS को लेकर आर अश्विन ने बल्लेबाजों को चेताया, बोले- करियर भी खत्म हो सकता है

  • R Ashwin on DRS: भारत के दिग्गज स्पिनर आ अश्विन ने घरेलू क्रिकेट में डीआरएस का स्वागत किया है। उन्होंने डीआरएस को युवा बल्लेबाजों के लिए मददगार बताया है। अश्विन ने साथ ही बल्लेबाजों को चेताया भी है।

Md.Akram भाषाSat, 7 Sep 2024 11:11 AM
share Share

सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मौजूदा दलीप ट्रॉफी में निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) को लागू करने के भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे युवा बल्लेबाजों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने से पहले आवश्यक तकनीकी बदलाव करने में मदद मिलेगी। अश्विन शुक्रवार की शाम को अनंतपुर में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी मैच के दौरान भारत डी के बल्लेबाज रिकी भुई को पगबाधा आउट दिए जाने के बाद चली चर्चा पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। मैदानी अंपायर ने तब बल्लेबाज को आउट नहीं दिया था लेकिन इंडिया सी ने डीआरएस का सहारा लिया जिसके बाद भुई को पवेलियन लौटना पड़ा।

'DRS सही निर्णय तक सीमित नहीं'

अश्विन ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''घरेलू क्रिकेट के लिए डीआरएस सिर्फ सही निर्णय लेने तक सीमित नहीं है। कल शाम मानव सुथार की गेंद पर रिकी भुवी (भुई) का आउट होना एक बल्लेबाज का उत्कृष्ट मामला है जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इस तकनीक के नहीं होने पर आउट होने से बच जाता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘डीआरएस से पहले आगे बढ़कर खेलना कोई दोषपूर्ण तकनीक नहीं थी लेकिन अब यह है। पुराने जमाने में बल्लेबाजों को सिर्फ इसलिए नॉट आउट दिया जाता था क्योंकि वे फ्रंटफुट पर खेलने में कामयाब रहते थे।''

ये भी पढ़े:धोनी, कोहली और रोहित में से कौन अधिक चतुर कप्तान, अश्विन ने बताई तीनों की खासियत

'अब ऐसा करना हो सकता है घातक'

अश्विन का मानना है कि अब गेंदबाजों के पास मैदानी अंपायर का फैसला पलटने के लिए डीआरएस का सहारा है जिससे बल्लेबाजों को अपने करियर के शुरू में ही अपनी तकनीकी में आवश्यक बदलाव करने होंगे। उन्होंने कहा, ''अब अपने बल्ले को पैड के पीछे रखना घातक हो सकता है। कल्पना कीजिए कि रिकी को कल मिले इस अनुभव के बिना कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आगे बढ़ना चाह रहा हो। उसे यह समझने के लिए पूरी टेस्ट सीरीज लग सकती है कि उसे अपने खेल में किस तरह के बदलाव करने हैं। इससे उसका करियर भी खत्म हो सकता है।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें