Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Duleep Trophy 7 Wickets and 7 maidens How Manav Suthar destroyed Shreyas Iyer India D did this against his father wish

7 विकेट और 7 मेडन, मानव सुथार ने श्रेयस अय्यर ब्रिगेड की लगाई लंका; पिता की ख्वाहिश के उलट किया ये काम

  • स्पिनर मानव सुथार ने दलीप ट्रॉफी 2024 में श्रेयस अय्यर ब्रिगेड के खिलाफ कातिलाना प्रदर्शन किया। उन्होंने दूसरी पारी में सात विकेट चटकाए। उन्होंने इस दौरान सात मेडन ओवर डाले। सुथार इंडिया सी का हिस्सा हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 04:03 PM
share Share
Follow Us on

स्पिनर मानव सुथार ने दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया सी वर्सेस इंडिया डी मुकाबले में महफिल लुट ली। उन्होंने श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया डी की लंका लगा दी। इंडिया सी ने शनिवार को तीसरे दिन चार विकेट से मैच अपने नाम किया। इंडिया सी को 233 रन का लक्ष्य मिला था। सुथार ने ना सिर्फ खतरनाक गेंदबाजी की बल्कि 19 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने दूसरी पारी में इंडिया सी के लिए 19.1 ओवर डाले और 7 विकेट चटकाए। उन्होंने इस दौरान सात मेडन ओवर डाले। उन्होंने शनिवार को इंडिया डी को 236 पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। इंडिया ने पहली पारी में 164 और इंडिया सी ने 168 रन बनाए थे। 22 वर्षीय सुधार ने पहली पारी में एक विकेट निकाला।

सुथार ने देवदत्त पडिक्कल (56), रिकी भुई (44) अक्षर पटेल (28) और केएल भरत (16) जैसे खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। राजस्थान के श्री गंगानगर में जन्मे सुथार के पिता उन्हें बल्लेबाज बनाना चाहते थे। हालांकि, सुथार ने पिता की ख्वाहिश के उलट काम किया, जिसमें उनके कोच धीरच ने निर्णायक सलाह दी। सुथार ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में खुद इसका खुलासा किया। उन्होंने फरवरी 2022 में फर्स्ट क्वलास क्रिकेट में डेब्यू किया था।

 

ये भी पढ़ें:बड़ा भाई हुआ फेल, लेकिन छोटे भाई ने दलीप ट्रॉफी में जड़ दिया शतक; नाम है…

सुथार ने इंटरव्यू में कहा, ''मेरे पिता ने कोच से कहा कि ऐसा बल्लेबाज बनाओ, जिससे दुनिया डरे। हालांकि, मेरे कोच ने पित बोले, 'सर, यह लड़का स्पिनर बनने के लिए बना है। इसे मत रोको। अब वह मेरी जिम्मेदारी है।'' वहीं, धीरज ने सुथार की तारीफ की है। उन्होंने कहा, ''वह एक प्रतिभाशाली स्पिनर है। सबसे पहले जिस बात ने मुझे प्रभावित किया, वो यह कि वह गेंद को किस तरह से पकड़ता है। 12 साल की उम्र में, बहुत से लड़कों के पास उस तरह की ग्रिप नहीं होती। लेकिन उसे कुछ अन्य पहलुओं को सही करना था।''

ये भी पढ़ें:ईशान और ये 2 प्लेयर हुए दलीप ट्रॉफी के पहले दौर से बाहर, सैमसन की चमकी किस्मत

कोच ने आगे कहा, ''सुथार अच्छा टर्न करा रहा था लेकिन इसे प्रभावी बनाने के लिए हमने उसके बॉडी एलाइनमेंट पर बहुत काम किया। पहले यह थोड़ा सा आसपास होता था लेकिन अगर आपको उच्चतम स्तर पर सफल होना है तो आपकी तकनीक में कोई खामी नहीं होनी चाहिए। इसलिए हमने उसके एलाइनमेंट पर काम करना शुरू किया, जिससे उसे बिना किसी परेशानी के एक रिपीटेबल एक्शन डेवलप करने में मदद मिली।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें