Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Musheer Khan smash 3rd century of his first class career 1st in Duleep Trophy but his Big Brother Sarfaraz Khan Fails

बड़े भाई सरफराज खान हो गए फेल, लेकिन छोटे भाई मुशीर खान ने दलीप ट्रॉफी में जड़ दिया शतक

  • बड़े भाई सरफराज खान दलीप ट्रॉफी 2024 के अपने पहले मैच में फेल हो गए, लेकिन छोटे भाई मुशीर खान ने इसी मैच में शतक जड़ा, जो इस टूर्नामेंट का पहला शतक है और उनके फर्स्ट क्लास करियर का तीसरा शतक है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 04:47 PM
share Share
Follow Us on

दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया बी के लिए खेलते हुए बड़े भाई सरफराज खान टूर्नामेंट के अपने पहले मैच की पहली पारी में फेल हो गए, लेकिन उनके छोटे भाई मुशीर खान ने टीम को निराश नहीं किया। मुशीर खान भी दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने इसी मैच की पहली पारी में दमदार शतक जड़ा, जो इस टूर्नामेंट का पहला शतक है और उनके फर्स्ट क्लास करियर का तीसरा शतक है। दलीप ट्रॉफी में पहली बार मुशीर खान खेल रहे हैं और सभी को उन्होंने प्रभावित किया है।

मुशीर खान ने 205 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। दलीप ट्रॉफी में उनका ये पहला शतक है, जबकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका ये तीसरा शतक है। मुशीर खान अभी सिर्फ 19 साल के हैं, लेकिन जिस तरह का खेल उन्होंने दिखाया है, उससे लगता है कि वह छोटी उम्र में ही एक परिपक्व बल्लेबाज बन गए हैं। उनके बड़े भाई सरफराज खान भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं। हालांकि, इस मैच में वे सिर्फ 35 गेंदों में 9 रन बना सके थे। हालांकि, मुशीर के शतक पर सरफराज ही सबसे ज्यादा खुश थे।

 

ये भी पढ़ें:विश्व रिकॉर्ड: T20I क्रिकेट में 10 रन पर टीम ढेर, 5 गेंदों में जीत गया सिंगापुर

कुरला में जन्मे मुशीर खान एक ऑलराउंडर हैं और वे बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी टीम के लिए योगदान देते हैं। मुशीर खान ने अब तक 6 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और उनकी 10 पारियों में 529 रन बनाए हैं। दोहरा शतक भी वे इस फॉर्मेट में जड़ चुके हैं। ये दर्शाता है कि वे अपनी पारी को बड़ी पारी में बदलते हैं। बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के क्वॉर्टर फाइनल में मुशीर खान ने नाबाद 203 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा फाइनल में उन्होंने शतक जड़ा था और अब दलीप ट्रॉफी की पहली पारी में शतक जड़ दिया है। इससे लगता है कि उन्होंने वहीं से खेल शुरू किया है, जहां 6 महीने पहले छोड़ा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें