Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Dinesh Karthik Names Cheteshwar Pujara Ajinya Rahane Replacements For IND vs AUS Border Gavaskar Trophy

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को कौन करेगा रिप्लेस? दिनेश कार्तिक ने बताए 2 नाम

  • दिनेश कार्तिक से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के रिप्लेसमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने शुभमन गिल और सरफराज खान का नाम लिया। कार्तिक को इनमें क्वालिटी और कैलिबर दिखता है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 2 Sep 2024 03:29 AM
share Share

साल 2024 के अंत में भारतीय टीम को बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इस टूर पर टीम इंडिया की नजरें जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी। भारत कंगारुओं को उन्हीं की सरजमीं पर पिछली दो बार पटखनी देने में कामयाब रहा था, ऐसे में इस बार तीसरी बार टीम इंडिया की नजरें मेजबानों को उन्हीं की धरती पर धूल चटाने पर होगी। हालांकि टीम इंडिया के लिए यह काम आसान नहीं रहने वाला है। दरअसल, पिछले दो टूर में शामिल कई भारतीय खिलाड़ी अब मौजूदा टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है। ऐसे में टीम इंडिया को नए खिलाड़ियों की तलाश होगी। रोहित शर्मा के सामने सबसे बड़ा सवाल चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के रिप्लेसमेंट का होगा। इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

ये भी पढ़े:दुनिया थूकेगी तुझ पर…कपिल देव को लेकर फूटा योगराज सिंह का गुस्सा

जब टीम इंडिया के पूर्व विकेट कीपर दिनेश कार्तिक से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के रिप्लेसमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने शुभमन गिल और सरफराज खान का नाम लिया।

क्रिकबज के Q&A सेशन में दिनेश कार्तिक ने कहा, "शुभमन गिल और सरफराज खान। इन दोनों बल्लेबाजों ने हाल ही में साल की शुरुआत में हुई घरेलू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे लगता है कि वे दोनों निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। हमें पता चल जाएगा कि वे अजिंक्य और पुज्जी (पुजारा) दोनों की जगह ले पाते हैं या नहीं। उन्हें बड़ी भूमिका निभानी है, लेकिन उनमें क्वालिटी और कैलिबर है।"

ये भी पढ़े:अश्विन का खुलासा, बताया रोहित-गंभीर की लीडरशिप में क्या है अंतर

अजिक्य रहाणे ने हाल ही में इंग्लैंड में जारी काउंटी क्रिकेट के डिविजन 2 में लीसेस्टरशायर की ओर से खेलते हुए अपना 40वां फर्स्ट क्लास शतक ग्लेमोर्गन के खिलाफ जड़ा है। मगर अब ऐसा लगता नहीं कि ऐसी परफॉर्मेंस भी उनकी टीम इंडिया में वापसी करवा पाएगी।

रहाणे और पुजारा दोनों के लिए भारतीय टीम के दरवाजे उस समय पूरी तरह से बंद हुए जब बीसीसीआई ने दलिप ट्रॉफी के लिए चुने गए चारों स्क्वॉड में इन दोनों दिग्गजों को जगह नहीं दी। ऐसा मालूम होता है भारतीय टीम पुजारा-रहाणे से आगे बढ़कर नए खिलाड़ियों की तलाश में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख