Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ashwin reveals what is the difference between Rohit Sharma and Gautam Gambhir leadership

अश्विन का खुलासा, बताया रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की लीडरशिप में क्या है अंतर

  • गौतम गंभीर और रोहित शर्मा की जोड़ी भारत के लिए कितनी सफल होती है यह तो आगे आने वाले समय में ही पता चल पाएगा, मगर हाल ही में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने गंभीर और रोहित की लीडरशिप में अंतर बताया है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 2 Sep 2024 02:07 AM
share Share

राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी गौतम गंभीर ने संभाली है। गंभीर ने टीम इंडिया के हेड कोच की अपनी नई पारी श्रीलंका दौरे से शुरू की। इस दौरे पर नए कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में तो भारत मेजबानों का 3-0 से सूपड़ा साफ करने में कामयाब रहा, मगर वनडे सीरीज में भारत को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की यह पहली सीरीज थी। गौतम गंभीर और रोहित शर्मा की जोड़ी भारत के लिए कितनी सफल होती है यह तो आगे आने वाले समय में ही पता चल पाएगा, मगर हाल ही में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने गंभीर और रोहित की लीडरशिप में अंतर बताया है।

ये भी पढ़े:दुनिया थूकेगी तुझ पर…कपिल देव को लेकर फूटा योगराज सिंह का गुस्सा

बांग्लादेश सीरीज से पहले भारत के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक रविचंद्रन अश्विन ने पत्रकार विमल कुमार के साथ एक बातचीत में रोहित और गंभीर की नेतृत्व शैली पर अपने विचार साझा किए हैं। अश्विन ने इस बात पर प्रकाश डाला कि दोनों के पास तेज क्रिकेट दिमाग है, लेकिन नेतृत्व के प्रति उनका दृष्टिकोण बिल्कुल अलग है।

अश्विन ने कहा, “गौती भाई बहुत ही गंभीर हैं। रोहित और गौती भाई की कप्तानी में समानताएं हैं, लेकिन रोहित इसे हल्का रखते हैं। गौती भाई एक गंभीर व्यक्ति हैं।”

ये भी पढ़े:गंभीर ने रोहित-बुमराह को नहीं दी ऑल टाइम इंडिया XI में जगह, चुने ये 11 खिलाड़ी

अश्विन ने आगे कहा, "वह (गंभीर) भारतीय क्रिकेट के प्रति बहुत भावुक हैं, बिल्कुल राहुल (द्रविड़) भाई की तरह। दोनों भारतीय क्रिकेट के प्रति बहुत भावुक हैं, लेकिन हमारा मानना ​​है कि दोनों अलग हैं। हां, उनका व्यक्तित्व अलग है। लेकिन लोग कहते हैं, 'एमएस धोनी कूल थे, इसलिए सभी को कूल होना चाहिए'। ऐसा नहीं है। हर किसी के अपने तरीके होते हैं और हमें उसे प्रोत्साहित करना चाहिए।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें