Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़dhai din mein jeetna hai Harbhajan Singh lashes out at Indian team management For spin friendly pitches Gives an advice

ढाई दिन के फॉर्मूले से बल्लेबाजों का नुकसान...हरभजन सिंह ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को लिया आड़े हाथ; दी एक सलाह

  • हरभजन सिंह ने स्पिन फ्रेंडली पिचों के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि जल्द मैच फिनिश करने की रणनीति से बल्लेबाजों का नुकसान हो रहा है। भज्जी ने साथ ही एक अहम सलाह दी है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 12:30 PM
share Share
Follow Us on

पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि स्पिन के अनुकूल पिच तैयार करने से भारतीय बल्लेबाजों का आत्मविश्वास डगमगा गया है। उन्होंने जल्दी टेस्ट मैच समाप्त करने लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट की रणनीति पर सवाल उठाया है। भज्जी ने आड़े हाथ लेते हुए कहा कि टेस्ट मैच को ढाई दिन में फिनिश करने के फॉर्मूले पर बहुत अधिक फोकस नहीं करना चाहिए। बता दें कि भारतीय बल्लेबाज हाल ही में स्पिनर के खिलाफ उतने प्रभावशाली ढंग से नहीं खेले। भारत ने श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में 27 विकेट स्पिनर के खिलाफ गंवाए। भारत को इस सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। भारत को अब 19 सितंबर से बांग्लादेश के विरुद्ध दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

 

ये भी पढ़ें:हरभजन का दावा- रोहित आराम से अगले 2 साल खेल सकते हैं, जबकि विराट...

हरभजन ने स्पोर्ट्स तक से कहा, ''हमने बहुत ज्यादा टर्निंग ट्रैक पर खेलने लगे, जिसमें हम जीत की तरफ तो चले गए। लेकिन हमें ढाई दिन में जीतना है। मुझे लगता है कि हम अगर नॉर्मल पिच पर भी खेलते, जहां बॉल धीरे-धीर स्पिन होना शुरू होता है, तीसरे दिन, चौथे दिन या पांचवें दिन। हम फिर भी जीतते लेकिन बल्लेबाजों को जमने का समय मिल जाता। हम ऐसी पिचों पर खेल गए, जिससे अपने ही बल्लेबाजों का कॉन्फिडेंस नीचे कर दिया। उन पिच पर कोई भी आउट हो सकता था।'' भज्जी ने सलाह दी कि भारत को नॉर्मल पिचों पर परिणाम के लिए अपने गेंदबाजों पर भरोसा करना चाहिए।

 

ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा एंड कंपनी को हरभजन सिंह ने चेताया, कभी-कभी छोटी टीमें…

उन्होंने कहा, ''मेरे ख्याल से अब भी मौका है। अगर अच्छी पिच पर खेलेंगे तो मुझे नहीं लगता कि आज भी कोई टीम इंडिया को हरा पाएगा। भारत के पास शानदार फास्ट और स्पिन बॉलिंग है। गेंदबाज तीसरे दिन नहीं बल्कि पांचवें दिन भी मैच जिता देंगे। उस चक्कर में बल्लेबाज रन बनाएंगे। किसी भी बल्लेबाज का कॉन्फिडेंस तभी बरकरार रहता है, जब रन बनते हैं। ऐसा कुछ नहीं है कि हमारे बल्लेबाज स्पिन खेलना भूल गए हैं। दरअसल, कंडीशन ऐसी हो गई हैं, जिनपर खेलना थोड़ असंभव सा हो गया है।'' बता दें कि हरभजन (417) टेस्ट में भारत के लिए चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें