Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Harbhajan Singh claims Rohit Sharma can play for at least two more years Virat Kohli may be five

हरभजन सिंह का दावा- रोहित शर्मा आराम से अगले 2 साल खेल सकते हैं, जबकि विराट कोहली...

हरभजन सिंह ने एक दावा किया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा आराम से अगले 2 साल तक क्रिकेट खेल सकते हैं, जबकि विराट कोहली अगले पांच साल क्रिकेट खेल सकते हैं। 

Vikash Gaur एजेंसी, पीटीआई, नई दिल्लीMon, 12 Aug 2024 09:31 PM
share Share
Follow Us on

भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का मानना ​​है कि विराट कोहली अपनी बेहतरीन फिटनेस के साथ अगले पांच साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के व्यस्त कैलेंडर से आसानी से तालमेल बैठा सकते हैं, जबकि टेस्ट और एकदिवसीय कप्तान रोहित शर्मा भी आराम से अगले दो साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेल सकते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है तो इनका वर्कलोड वैसे भी कम हो गया है। इनको अब टेस्ट और वनडे क्रिकेट के सभी मुकाबले खेलने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। 

हरभजन सिंह ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘‘रोहित आसानी से दो साल और खेल सकते हैं। आप विराट कोहली की फिटनेस की तुलना किसी और से नहीं कर सकते हैं। आप उन्हें आसानी से पांच साल तक खेलते हुए देख सकते हैं। वह शायद टीम में सबसे फिट खिलाड़ी हैं। आप किसी भी 19 साल के युवा को फिटनेस के मामले में विराट को टक्कर देने के लिए कह सकते हैं और विराट उसे हरा देंगे। वह इतने फिट हैं। मेरा मानना ​​है कि विराट और रोहित में अभी काफी क्रिकेट बाकी है और यह पूरी तरह उन पर निर्भर है कि वे कब तक खेलना चाहते हैं।’’

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 से अधिक विकेट लेने वाले हरभजन सिंह ने आगे कहा, ‘‘ये दोनों अगर फिट रहे और अपने प्रदर्शन से टीम की जीत में योगदान देते रहे तो उन्हें खेलना जारी रखना चाहिए।’’ हरभजन का मानना ​​है कि टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा प्रारूप है जहां टीम को इन दोनों की जरूरत होगी। उन्होंने कहा, ‘‘लाल गेंद प्रारूप में आपको वास्तव में इन दोनों खिलाड़ियों की जरूरत है। आपको सभी प्रारूपों में अनुभव की आवश्यकता है चाहे वह सीमित ओवरों का क्रिकेट हो या टेस्ट क्रिकेट। आपको आने वाली प्रतिभा को निखारने के लिए अनुभवी क्रिकेटरों की जरूरत है।’’

हरभजन ने साथ ही यह भी कहा कि अगर कोई खिलाड़ी लगातार प्रदर्शन नहीं कर रहा है तो उसे टीम से बाहर कर देना चाहिए। भज्जी ने कहा, ‘‘चयनकर्ताओं को यह देखने की जरूरत है कि कौन सा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है। उसे टीम से बाहर किया जाना चाहिए, चाहे वह सीनियर हो या जूनियर।’’ हरभजन का मानना ​​है कि युवाओं में सीनियर खिलाड़ियों की तुलना में कहीं अधिक भूख है, क्योंकि उन्हें खुद को स्थापित करना है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा मानता हूं कि युवाओं में सीनियर खिलाड़ियों की तुलना में कहीं अधिक जोश और जज्बा होता है। अगर आप 15 साल तक खेलते हैं तो आपकी भूख थोड़ी कम हो जाती है। रियान पराग को मौके मिल रहे हैं और जिस तरह से यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल खेल रहे हैं, यह देखकर बहुत अच्छा लगा।’’ हरभजन ने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में मिली 0-2 की हार को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा, ‘‘आप कुछ मैच जीतते हैं तो कुछ हारते भी हैं। यह खेल है, हर टीम को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ता है। मैं इसमें श्रीलंका को श्रेय देना चाहूंगा वे भारत से अच्छा खेले।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें